Embark on a poetic journey through the depths of human experience with our curated compilation of 100+ Shayari on life in Hindi. In the canvas of these verses, discover reflections on the myriad facets of existence – from moments of joy and triumph to the trials and tribulations that shape our journey. As we navigate the twists and turns of life, these Zindagi Shayari resonate with universal truths, offering solace, wisdom, and inspiration for the soul. Join us in exploring the profound beauty of life through the timeless art of Shayari, crafted especially for the year 2024.
hosh waalon ko khabar kya be-khudi kya cheez hai
ishq kijeye phir samjhiye zindagi kya cheez hai
होश वालों को ख़बर क्या बे-ख़ुदी क्या चीज़ है
इश्क़ कीजे फिर समझिए ज़िंदगी क्या चीज़ है
Nida Fazli
main sochta hoon bahut zindagi ke baare mein
ye zindagi bhi mujhe soch kar na rah jaaye
मैं सोचता हूँ बहुत ज़िंदगी के बारे में
ये ज़िंदगी भी मुझे सोच कर न रह जाए
Abhishek shukla
dard aisa hai ki jee chahe hai zinda rahiye
zindagi aisi ki mar jaane ko jee chahe hai
दर्द ऐसा है कि जी चाहे है ज़िंदा रहिए
ज़िंदगी ऐसी कि मर जाने को जी चाहे है
Kaleem Aajiz
ada hua na qarz aur vujood khatm ho gaya
main zindagi ka dete dete sood khatm ho gaya
अदा हुआ न क़र्ज़ और वजूद ख़त्म हो गया
मैं ज़िंदगी का देते देते सूद ख़त्म हो गया
Faryad Aazar
sirf zinda rahne ko zindagi nahin kahte
kuch gham-e-mohabbat ho kuch gham-e-jahaan yaaro
सिर्फ़ ज़िंदा रहने को ज़िंदगी नहीं कहते
कुछ ग़म-ए-मोहब्बत हो कुछ ग़म-ए-जहाँ यारो
Himayat Ali Shah
zindagi kitni masarrat se guzarti ya rab
aish ki tarah agar gham bhi gawara hota
ज़िंदगी कितनी मसर्रत से गुज़रती या रब
ऐश की तरह अगर ग़म भी गवारा होता
phir usi bewafa pe marte hain
phir wahi zindagi hamaari hai
फिर उसी बेवफ़ा पे मरते हैं
फिर वही ज़िंदगी हमारी है
Mirza Ghalib
jo guzaari na ja saki hum se
hum ne vo zindagi guzaari hai
जो गुज़ारी न जा सकी हम से
हम ने वो ज़िन्दगी गुज़ारी है
Jaun Elia
mujhe khabar nahin gham kya hai aur khushi kya hai
ye zindagi ki hai soorat to zindagi kya hai
मुझे ख़बर नहीं ग़म क्या है और ख़ुशी क्या है
ये ज़िंदगी की है सूरत तो ज़िंदगी क्या है
dekha hai zindagi ko kuch itne qareeb se
chehre tamaam lagne lage hain ajeeb se
देखा है ज़िंदगी को कुछ इतने क़रीब से
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से
Sahir Ludhianvi
bada ghaate ka sauda hai sada ye saans lena bhi
badhe hai umr jyun-jyun zindagi kam hoti jaati hai
बड़ा घाटे का सौदा है ‘सदा’ ये साँस लेना भी
बढ़े है उम्र ज्यूँ-ज्यूँ ज़िंदगी कम होती जाती है
Sada Ambalvi
talkhiyaan is mein bahut kuch hain maza kuch bhi nahin
zindagi dard-e-mohabbat ke siva kuch bhi nahin
तल्ख़ियाँ इस में बहुत कुछ हैं मज़ा कुछ भी नहीं
ज़िंदगी दर्द-ए-मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं
100+ Life Shayari in Hindi: जीवन की गहराइयों और अपनेपन से रूबरू कराती 110 लाइफ शायरी
लाइफ जिसके इर्द-गिर्द ढेरों किस्से कहानी होते हैं, जो इसको कभी कठिन और कभी आसान वाले खांचें में सेट करती रहते हैं। लेकिन जीवन का एक ही नियम है कि ये आगे बढ़ते जाता है। ये कभी रुकता नहीं है। बल्कि अपनी ही एक माध्यम गति में ये आगे की ओर चलता है।
©freepik
लेकिन जब कभी मन घबराए और जीवन के अनसुलझे सवाल परेशान करें तो लाइफ शायरी (life shayari) आपको बिना घबराए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती रहेंगी। इन लाइफ ( life shayari in hindi) शयरी को कहीं लिख लीजिए या दिमाग में बिठा लीजिए,जब-जब कदम पीछे हटेंगे, ये आपकी मदद जरूर करेंगी। चलिए इन पर नजर डालते हैं-
100+ बेस्ट लाइफ शायरी हिंदी में (Best life shayari in hindi)
1. अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी जिंदगी, सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ
जीवन में जो कुछ भी काम किए हैं, उनके परिणाम इसी जीवन में सामने आएंगे और जो होना है वो तो होकर ही रहेगा।
2. हंसकर जीना ही दस्तूर है जिंदगी का, एक यही किस्सा मशहूर है जिंदगी का
जिंदगी जीनी है तो इसे हंसकर ही जीना होगा।
3. आज फिर वक़्त निकला था मेरे ख्वाहिश पूरे करने की, फिर अचानक ज़िम्मेदारी आड़े आ गयी
ये वाली शायरी भेजकर बताइए कि आप जिंदगी की जिम्मेदारियां समझने लगे हैं।
4. छोटी सी जिंदगी है अरमान बहुत है, हमदर्द नहीं कोई इंसान बहुत है, दिल का दर्द सुनाए तो किसको, जो दिल के करीब है, वो अनजान बहुत है
आप रोज इस फीलिंग का सामना करते हैं।
5. हासिल-ए-जिंदगी हसरतों के सिवा और कुछ भी नहीं,ये किया नहीं, वो हुआ नहीं, ये मिला नहीं, वो रहा नहीं
ये जीवन की सच्चाई है, दिल की बात साझा कीजिए, आपके करीबी को अच्छा लगेगा।
6. ये ना पूछो,कि ये जिंदगी ख़ुशी कब देती है?क्योंकि ये शिकायत उसे भी है,जिसे ये जिंदगी सब देती है
ये तो है ही, जिनको जिंदगी सब कुछ देती है, उन्हें भी कुछ न कुछ शिकायत रहती ही है।
7. जिंदगी में जीत और हार हमारी सोच बनाती है, जो मान लेता है, वह हार जाता है, जब ठान लेता है, वह जीत जाता है
ये तो सच ही है, आपकी ये बात सभी को अच्छी लगेगी।
8. कल न हम होंगे न कोई गिला होगा,सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा,लम्हे हैं चलो हंसकर बिता लें,जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा
जिंदगी का भरोसा नहीं है, इसलिए सिर्फ खुश रहने की कोशिश करना ही जरूरी है।
9.जिंदगी में सारा झगड़ा ही ख्वाहिशों का है,ना तो किसी को गम चाहिए और ना ही किसी को कम चाहिए
सच है ख्वाहिशें न हों तो जिंदगी कितनी आसान होगी।
©freepik
10. कितना दुख है इस जीवन में, सब कुछ तो अब देख लिया, नाराज हुआ था मैं दुनिया से, अब खुद से ही मैं रूठ गया!
जीवन में दुख तो खूब हैं लेकिन इससे आगे निकलना है खुद से ही रूठ नहीं जाना है।
11. सपनों की मंज़िल पास नहीं होती, जिंदगी हर पल उदास नहीं होती
जिंदगी हमेशा उदासी का नाम नहीं होती है, इसमें तो खुशियां भी लाखों होती हैं।
12. फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की, जैसे ये ज़िंदगी, ज़िंदगी नहीं, कोई इल्जाम है
आपके दिल की इतनी गहरी बात सभी को समझ तो जरूर आएगी।
13. छोटी सी है जिंदगी हंस के जियो, भुला के सारे ग़म दिल से जियो, उदासी में क्या रखा है मुस्कुरा के जियो,अपने लिए न सही अपनों के लिए जियो
पेरेंट्स से आपने यही तो सीखा था, उनसे कहिए कि आप पूरी जिंदगी यही सोच रखेंगे और मानेंगे।
14. अब समझ लेता हूं मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट,हो गया है जिंदगी का तजुर्बा थोड़ा थोड़ा
पेरेंट्स इस शायरी से समझ जाएंगे कि आपको जिंदगी के उतार चढ़ाव समझ आ चुके हैं।
15. न जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है, इंसान खामोश है और ऑनलाइन कितना शोर है
पेरेंट्स के लिए ही है ये शायरी।
©freepik
16. जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है,कभी हंसाती है तो कभी रुलाती है,पर जो हर हाल में खुश रहते हैं, जिंदगी उनके आगे सिर झुकाती है
ये शायरी याद करके आपके अपने करीबी मुस्कुरा जरूर देंगे।आपके लिए तो यही काफी होगा।
17. जिंदगी की सबसे बड़ी हार, किसी की आंखों में आंसू आपकी वजह से और जिंदगी की सबसे बड़ी जीत, किसी की आंसू में आंसू आपके लिए
कितनी सच्ची बात है ये।
18. जिंदगी में गम नहीं फिर इसमें क्या मजा, सिर्फ खुशियों के सहारे जिंदगी कटती नहीं
जिंदगी में हमेशा खुशियां नहीं रहती हैं कई बार अकेलापन और गम भी जिंदगी का हिस्सा होते हैं।
19. ये मजबूत रिश्ते बड़ी आसानी से टूट जाते हैं विश्वास अटूट न होने पर
जिंदगी की इस सच्चाई से आप रूबरू हो चुके हैं तो सबको बता दीजिए।
20. सबक वो हमको पढ़ाए हैं जिंदगी ने कि हुआ था जो इल्म किताबों से वो भी भूल गए
जिंदगी पढ़ाती तो ऐसे पाठ है जो किताबों में नहीं लिखे होते हैं।
21. हर एक चेहरे को ज़ख़्मों का आईना न कहो, ये जिंदगी तो है रहमत इसे सज़ा न कहो
लोगों को अक्सर कहते सुना जाता है कि अब तो जिंदगी कट गई लेकिन उन्हें बताइए कि जिंदगी एक रहमत है।
22. जिंदगी जिसका बड़ा नाम सुना है हमने, एक कमजोर सी हिचकी के सिवा कुछ भी नहीं
जिंदगी को बिल्कुल गंभीर होकर सोचने की जरूरत भी नहीं है, ये समझना होगा।
23. नींद नहीं आती मुझे अब रातों में, ये राते बेवफ़ा हो गयी है या ज़िंदगी
दुखी हैं तो मन की सारी बातें खास लोगों से से कह दीजिए।
24. लम्हों की खुली किताब है जिंदगी,ख्यालों और सांसों का हिसाब हैं जिंदगी,कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी,इन्ही सवालों के जवाब हैं जिंदगी
लम्हों की किताब तो है ही जिंदगी, इन्हीं से मिलकर बनी जो है।
25. जीने का हौसला कभी मरने की आरज़ू,दिन यूं ही धूप-छांव में अपने भी कट गए
पूरा जीवन छाया या पूरा जीवन धूप नहीं होता है। बल्कि ये दोनों ही देखने को मिलेंगे। इसके लिए खुद को तैयार रखना होगा।
©freepik
26. पहचानूँ कैसे तुझको मेरी जिंदगी बता, गुजरी है तू करीब से लेकिन नकाब में
जिंदगी से हार महसूस हो रही है तो दोस्त को भी मन की बात कहना सही रहता है। जरूरत पड़ने पर वही तो आपकी मदद करेगा।
27. जिंदगी में कुछ खत्म होना ज़रूरी होता है, कुछ नया शुरू करने के लिए
भले ही आप दोनों अलग शहरों में हैं लेकिन जिंदगी आप लोगों की चलती रहेगी।
28. कितना मुश्किल है जिंदगी का ये सफर, खुदा ने मरना हराम किया लोगों ने जीना
जिंदगी कितना परेशान किए है, ये किसी को तो बताना पड़ेगा ही।
29. एक उम्र गुस्ताखियों के लिए भी नसीब हो, ये जिंदगी तो बस अदब में ही गुजर गई
गुस्ताखियां तो बस दोस्तों के साथ ही की जा सकती हैं।
30. हमसे मत पूछिए जिंदगी के बारे में,अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे में
अपने बदले-बदले लगने लागें तो उन्हें ये वाली लाइन जरूर कह दीजिएगा।
31. ले दे के अपने पास फ़क़त एक नजर तो है, क्यूं देखें ज़िंदगी को किसी की नजर से हम
अपना नजरिया होना जरूरी है।
32. वक़्त की किताब के कुछ पन्ने उलटना चाहता हूं, आज फिर वही बीते पल जीना चाहता हूं
पुराने दिन याद कर लीजिए ।
33. नफरत सी होने लगी है इस सफ़र से अब, जिंदगी कहीं तो पहुंचा दे खत्म होने से पहले
जीवन की आपाधापी से रूबरू हो जाइए।
34. जुगनुओं की रोशनी से तीरगी हटती नहीं, आईने की सादगी से झूठ की पटती नहीं
जब करीबी आपसे अक्सर झूठ बोलते हों तो उसे ये शायरी सुना दीजिएगा।
35. बुराई लोगों की नहीं खुद की करना, निखरोगे नित नित
कमी खुद में निकालिए दूसरों में नहीं तब ही आप आगे बढ़ सकेंगे।
36. सब दुख दूर होने के बाद मन प्रसन्न होगा ये भ्रम है, मन प्रसन्न रखो सब दुःख दूर हो जाएंगे ये हकीकत है
दोस्त से बताइए कि जिंदगी में कभी भी दिक्कतें आ सकती हैं इसलिए तैयार रहिए ।
37. जाहिर है कि जीवन थोड़ा कठिन हुआ, पर मेरे हिस्से का पन्ना अभी खतम नहीं हुआ
जीवन कठिन तो है लेकिन ये समय कब खत्म होगा, दोस्त से साझा कीजिए दिल का हाल।
38. यहां सब कुछ बिकता है दोस्तों,रहना जरा संभाल के,बेचने वाले हवा भी बेच देते है,गुब्बारों में डाल के
जिंदगी का फलसफा अपनों से साझा कर लीजिए।
39. लगता था जिंदगी को बदलने में वक्त लगेगा,पर क्या पता था बदलता हुआ वक्त,जिंदगी बदल देगा
वक्त के साथ जिंदगी बदल तो जाती है, इसमें कोई शक है ही नहीं।
40. थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूं, ये क्या कम है अपनी पहचान बचा पाया हूं
अपने संघर्ष सबको बता दीजिए।
41. खुशी में भी आंखें आंसू बहाती रही,जरा सी बात हमें देर तक रुलाती रही,कोई खो के मिल गया तो कोई मिल के खो गया,जिंदगी हम को बस ऐसे ही आजमाती रही
धोखा मिले तब ये शायरी काम आती है।
42. एक पहचान हजारों मित्र बना देती है,एक मुस्कुराहट हज़ारों दुख भुला देती है
मुस्कुराहट दुख भुला देती है, इसमें कोई शक है ही नहीं।
43. हौसले जिंदगी के देखते हैं, चलिए कुछ रोज जी के देखते हैं
जीने का मजा तो दोस्तों के साथ ही है।
44. नादान थी मेरी हरकतें सब कुछ आज़मा लेती थी, अब होशियार हो गयी हैं, पांव रखने से पहले सोचने लगी हैं अब
जब उम्र कम थी और अनुभव भी तो आप किसी पर भी विश्वास कर लिया करते थे, लेकिन अब नहीं ।
45. जिंदगी जब भी आपको रुलाने लगे,आप इतना मुस्कुराओ कि दर्द भी शर्माने लगे,निकले न आंसू आंखों से आपके कभी,किस्मत भी मज़बूर होकर आपको हंसाने लगे
जिंदगी का ये मजेदार फलसफा खुद समझ लीजिए।
46. क्या लिखूं अपनी जिंदगी के बारे में,वो लोग ही बिछड़ गए, जो जिंदगी हुआ करते थे
अपने जब पीछे छूट जाएं तो ऐसे ही ख्याल आते हैं।
47. बहुत मुश्किल नहीं है जिंदगी की सच्चाई समझना, जिस तराजू पर दूसरों को तौलते हैं, कभी उस तराजू पर बैठ कर खुद को तौल के देखना
दूसरे जब आपको जज करने लगें तब ये शायरी दिल का हाल कह देती है।
48. जब भी सुलझाना चाहा,जिंदगी के सवालों को मैंने,हर एक सवाल में जिंदगी मेरी उलझती चली गई
अपनों को बस दिल का हाल एक बार कह दीजिए।
49. मुझे जिंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं है दोस्तों,पर लोग कहते हैं यहां सादगी से कटती नहीं
शायरी कहकर बता दीजिए कि जिंदगी आप जैसों के लिए कठिन होती है।
50. न कर शुमार कि हर शय गिनी नहीं जाती, ये ज़िंदगी है हिसाबों से जी नहीं जाती
जब दूसरे अक्सर ही तुमने ये नहीं किया वो नहीं किया की शिकायत करते हों तब ये शायरी आपके दिल का हाल कह देगी।
©freepik
51. कुछ उम्मीदें, कुछ सपने, कुछ महकती यादें, जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूं
पत्नी के साथ आपके जीवन की सभी यादें बेहतरीन और महकती हुई हैं तो उन्हें ये बताना भी तो होगा।
52. जहां-जहां कोई ठोकर है मेरी किस्मत में, वहीं-वहीं लिए फिरती है मेरी जिंदगी मुझको
जिंदगी अमनो आपको कठिनाइयों की ओर ही ले जाती है।
53. हद-ए-शहर से निकली तो गांव-गांव चली,कुछ यादें मेरे संग छांव छांव चली, सफर जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ,वो ज़िन्दगी ही क्या जो छांव छांव चली
जिंदगी में हमेशा छांव नहीं होती, इसके लिए तैयार रहिए।
54. जिंदगी वो जो ख्वाबों-ख्यालों में है,वो तो शायद मयस्सर न होगी कभी,ये जो लिखी हुई इन लकीरों में है,अब इसी जिंदगानी के हो जाएं क्या
पत्नी को बता दीजिए कि आप जो सोच रहे हैं जिंदगी वैसी शायद न हो लेकिन साथ में सारे पड़ाव पार हो जाएंगे।
55. जिसने भी मेरी किस्मत लिखी है अधूरी लिखी है, आजकल उसी को पूरा करने में लगा हुआ हूं
किस्मत अधूरी है लेकिन आप लोग मिलकर इसे पूरा कर लेंगे, उन्हें बता जरूर दीजिए।
56. बुरे समय में सही शख्स मिलना बहुत मुश्किल होता है
जीवन की कई सच्चाइयों में से एक।
57. खामोश रहते हो कोई बात है क्या, या ज़िन्दगी में कुछ उदास है क्या?
ये शायरी कहकर सबका हाल पूछ लीजिएगा।
58. रोज दिल में हसरतों को जलता देख कर, थक चुका हूं जिंदगी का ये रवैया देखकर
आप जिंदगी के थपेड़ों से थक चुके हैं और आपको साथ की जरूरत तो होगी ही।
59. ज़िंदगी से मेरा एक तरफा इश्क़ चल रहा है, पता नहीं और कितना वक़्त लगेगा साथ आने में
ये शायरी आपके दिल का हाल बता देगी।
60. ज़िंदगी जबरदस्त है इससे बेपनाह प्यार करो, हर दुख के बाद सुख का इंतजार करो
सभी को इस शायरी से समझा दीजिए कि इस छोटी सी जिंदगी को वो भरपूर जी लें।
61. अपने चेहरे की हंसी से हर ग़म को छुपाओ,बहुत कुछ बोलो पर कुछ न बताओ,कभी खुद न रूठो पर हर किसी को मनाओ,यही राज़ है जिंदगी का बस जीते चले जाओ
जिंदगी जीना जरूरी है, बिना ज्यादा कुछ बोले बस इसको जीते जाना जरूरी होता है।
62. क्या बेचकर हम खरीदें फुर्सत ए जिंदगी, सब कुछ तो गिरवी पड़ा है,जिम्मेदारी के बाजार में
आप पर बहुत जिम्मेदारी है, शायरी यही तो कहती है।
63. अपनी ज़िंदगी में भी लिखे हैं, कुछ ऐसे किस्से, किसी ने अपना बनाकर वक़्त गुजार लिया, किसी ने वक़्त गुजारने के लिए अपना बना लिया
लाइफ लेसन सभी को अच्छा लगेगा।
©freepik
64. पढ़ने वालों की कमी हो गयी है आज इस ज़माने में, वरना मेरी ज़िन्दगी का हर पन्ना मुकम्मल किताब है
जब परिवार को लगे कि आप उन्हें सब कुछ नहीं बताते हैं तो उन्हें ये शायरी कहकर सच बताइएगा।
65. तुझ बिन दुनिया प्यारी लगती न, न हो तो वीरानी है, और तेरे बिन ये सारा जीवन केवल सादा पानी है
ये जिंदगी किसी खास के बिना आपको अब अच्छी नहीं लगती है, उनसे बता दीजिए।
66. छोड़ ये बात कि मिले ज़ख़्म कहां से मुझको, जिंदगी इतना बता कितना सफर बाकी है
जिंदगी कठिन हो तो सफर लंबा लगता ही है।
67. आज कल तेरा हो गया हूं मैं, अपनी राह में अब तुझसा हो गया हूं मैं
जिसको प्यार करते हैं, हम उन्हीं की तरह होते भी जाते हैं।
68. फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में,फर्क होता है किस्मत और लकीर में,अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना,कि कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में
जिंदगी की सच्चाइयां सभी को भी बता दीजिए।
69. कुछ तो आरजू रख, थोड़ा हौसला रख, ज़िंदगी जीने का अपना तरीका रख
किसी को भी आपके लिए बदलने की जरूरत बिल्कुल नहीं है।
70. कुछ इस तरह से गुज़ारी है ज़िन्दगी जैसे, तमाम उम्र किसी दूसरे के घर में रहा
अभी तक आपको अपनापन नहीं मिला लेकिन अब आपको ये चाहिए ही।
©freepik
71. ज़िंदगी भी किताब सी होती है, सब कुछ कह देती है खामोश रह के भी
किताब कुछ कहती नहीं लेकिन फिर भी बहुत कुछ कहती है।
72. एक हादसा जरूर चाहिए ज़िंदगी में, सिर्फ बातों से आज तक कोई नहीं सीखा है
सिर्फ अच्छा समय ही रहेगा तो जिंदगी की समझ कहां आ पाएगी।
73. क्यों मैं खुद से हारा हूं, क्यों मैं खुद से बेसहारा हूं, क्यों बेचैनी मुझे सताती है, इस अंधियारे से मुझे डराती है
इस जिंदगी की दिक्कतें अब आपको डराती हैं और आपको अपनों के साथ की जरूरत है।
74. कुछ और कश लगा ले ऐ जिंदगी, बुझ जाऊंगा किसी रोज सुलगते सुलगते
किसी को भी ये वाली शायरी कहकर इमोशनल किया जा सकता है।
75. सरे-आम मुझे ये शिकायत है जिंदगी से, क्यूं मिलता नहीं मिजाज मेरा किसी से
जब दिल का हाल कहना चाहें तो ये शायरी आपकी बात दूसरों तक पहुंचा देगी।
76. मुझ से नाराज है तो छोड़ दे तन्हा मुझको,ऐ जिंदगी मुझे रोज-रोज तमाशा न बनाया कर
अपनों को आपके दुख दर्द पता होने चाहिए।
77. एक टूटी-सी ज़िंदगी को समेटने की चाहत थी, न खबर थी उन टुकड़ों को ही बिखेर बैठेंगे हम
सभी आपके मन की बात समझ लेंगे, यकीन कीजिए।
78. जिंदगी हर पल ढलती है,जैसे बंद मुट्ठी से रेत फिसलती है,शिकवे कितने भी हो दिल में,फिर भी हंसते रहना,क्योंकि ये जिंदगी जैसी भी है,बस एक बार ही मिलती है
जिंदगी बहुत छोटी है और इसे जी भर के जिएं।
79. जिंदगी की किताब में इतनी गलतियां ना करो,की पेंसिल से पहले रबड़ खत्म हो जाए, और तौबा करने से पहले ज़िंदगी खत्म हो जाए
अपनी ही गलतियों से सीखें, दूसरों को भी ये शायरी सुना दीजिएगा।
80. जिंदगी अपनी, ख्वाब अपनी, उसे पूरा करना उसकी ज़िम्मेदारी अपनी
अपनी जिंदगी खुद ही ठीक रास्ते पर लानी होगी, कोई और ये काम नहीं करेगा।
81. कुछ आग आरजू की उम्मीद का धुआं कुछ, हां राख ही तो ठहरा अंजाम जिंदगी का
जिंदगी के अंजाम पर भाई से भी बात कर लेनी चाहिए, वो आपका साथ जरूर देगा।
82. चलते रहते हैं कि चलना है मुसाफ़िर का नसीब,सोचते रहते हैं कि किस रहगुज़र के हम हैं
सभी गहराई वाली बात जरूर समझ जाएंगे ।
83. जो जल रहा है उसे जलाओ, अपनी मेहनत से उसे सताओ
मेहनत करके ही कम हो पाता है।
84. कितना और बदलूं खुद को जिंदगी जीने के लिए, ऐ जिंदगी, मुझको थोड़ा सा मुझमें बाकी रहने दे
अपने जीवन के संघर्षों के बारे में बताने के लिए ये शायरी आपका पूरा साथ देगी।
85. नजरिया बदल के देख, हर तरफ नजराने मिलेंगे,ऐ जिंदगी यहां तेरी तकलीफों के भी दीवाने मिलेंगे
अगर जिंदगी को लेकर परेशान हैं तो समझ लीजिए कि नजरिया बदलने से जिंदगी बदल सकती है।
©freepik
86. किसी से भीख मांग लेना, पर इंसान से मोहब्बत नहीं
दिल का हाल कह कहकर थक गए हैं तो ये शायरी आपका हाल कह देगी।
87. वो मुझसे बिछड़ा तो बिछड़ गई जिंदगी,मैं जिंदा तो रहा मगर जिंदों में न रहा
जिंदगी में किसी के आने या ना आने से ये खत्म नहीं होती है।
89. ये रास्ता अजीब सा है मुझसे मेरी रुसवाई नहीं करता, खामोश था मैं अब मुझसे कोई बात नहीं करता
आप अकेले हैं तो ये शायरी आपके लिए ही है ।
90. जिंदगी सिर्फ मोहब्बत नहीं कुछ और भी है, इसकी जन्नत नहीं कुछ और भी है,भूख और प्यास की मारी हुई इस दुनिया में,इश्क ही एक हकीकत नहीं कुछ और भी है
जब लाख समझाने के बाद भी अपने आपके दिल का हाल न समझ सकें।
91. जिंदगी तू कोई दरिया है कि सागर है कोई, मुझको मालूम तो हो कौन से पानी में हूं मैं
रिश्तों में अक्सर ऐसे वाले कंफ्यूजन हो जाते हैं।
92. चलो बिखरने देते है जिंदगी को अब, संभालने की भी तो एक हद होती है
अपनों के पीछे भाग-भाग कर थक जाएं तो ये शायरी काम आएगी।
93. शिकायतों का दौर देखता हूँ तो थम सा जाता हूं, लगता है उम्र कम है और इम्तिहान बहुत हैं
जिंदगी आपके लिए इम्तिहान जैसी ही तो है।
94. वक्त बड़ा अजीब होता है, इसके साथ चलो तो किस्मत बदल देता है, और ना चलो तो किस्मत को ही बदल देता है
वो गलती कर रही हैं, ये उन्हें पता तो होना ही चाहिए।
95. जिंदगी एक फूल है तो मोहब्बत उसकी खुशबू है,प्यार एक दरिया है तो महबूब उसका साहिल है,अगर जिंदगी एक दर्द है तो दोस्त उसकी दवा है
दोस्त के बिना जिंदगी अधूरी तो होती ही है।
96. बख्शा है ठोकरों ने संभलने का हौसला, हर हादसा ख्याल को गहराई दे गया
किसी ने अगर कभी भी आपको प्यार का अहसास कराया था और फिर वो पीछे हट गईं तो उन्हें ये शायरी जरूर भेजिएगा।
97. एक उम्र गुस्ताखियों के लिये भी नसीब हो, ये ज़िंदगी तो बस अदब में ही गुजर गई
वैसे इस लाइन के साथ अपनी फीलिंग आसानी से बताई जा सकती हैं।
98. आराम से तनहा कट रही थी तो अच्छी थी, जिंदगी तू कहां दिल की बातों में आ गयी
जिंदगी दिल की बातों में आएगी तब ही तो आपको इससे प्यार होगा।
99. किसी की मजबूरी का मजाक ना बनाओ यारों,ज़िन्दगी कभी मौका देती है, तो कभी धोखा भी देती है
आपको बदले में प्यार न मिले तो भी मजाक बनाना जरूरी नहीं है।
100. उम्र छोटी है तो क्या, ज़िंदगी का हर एक मंज़र देखा है, फरेबी मुस्कुराहटें देखी हैं, बगल में खंजर भी देखा है
उम्र भले ही कम हो लेकिन आपने प्यार किया है और जिंदगी को महसूस किया है।
101. कैसे कहें कि जिंदगी क्या देती है,हर कदम पे हर किसी को दगा देती है,जिनकी जान से ज्यादा कीमत हो दिल में, उन्हीं से दूर रहने की सज़ा देती है
अपनों से दूर रहना पड़ रहा है, ये आपके लिए सजा ही तो है।
102. इतनी सी जिंदगी है,पर ख्वाब बहुत है,जुर्म का तो पता नहीं साहब,पर इल्जाम बहुत है
वो आपके दिल का हाल समझ जाएंगी।
103. जिंदगी में कुछ भी एकतरफा नहीं होता
जिंदगी में एकतरफा कुछ नहीं होता तो क्रश को भी हो सकता है कि आपसे प्यार हो।
104. ऐ जिंदगी, तोड़ कर हमको ऐसे बिखेर दे इस बार,न फिर से टूट पाएं हम, और न फिर से जुड़ पाए तू
क्रश को बता दीजिए कि अब आप दोबारा प्यार कर नहीं पाएंगे।
105. अब तो अपनी तबियत भी जुदा लगती है, सांस लेता हूं तो ज़ख्मों को हवा लगती है,कभी राजी तो कभी मुझसे खफा लगती है,जिंदगी तू ही बता तू मेरी क्या लगती है
वो आपके साथ नहीं हैं तो जिंदगी खफा तो होगी ही न।
106. क्या खूब कहा है किसी ने, नादान इंसान ही जिंदगी का आनंद लेता है,ज्यादा होशियार तो हमेशा उलझा हुआ रहता है
जिंदगी का आनंद तो वो ही लोग लेते हैं जो ज्यादा कुछ सोचते नहीं हैं।
107. सुना है दुआ करते हो मेरे लिए, फ़िर से ठगने का ईरादा है क्या? और अब आज़मा चुके हो सबको, फ़िर से मेरी बारी है क्या?
प्यार के झूठे वादे आपसे किए गए थे और धोखा मिला तो ये शायरी उनसे कहिएगा जरूर।
108. हजारों खुशियां कम है, एक गम भुलाने के लिए, एक गम ही काफी है, जिंदगी भर रुलाने के लिए
गम तो जिंदगी में होगा ही, ये उसका हिस्सा जो है।
109. जो तेरी चाह में गुजरी वही जिंदगी थी बस, उसके बाद तो बस जिंदगी ने गुजारा है मुझे
सभी को आपकी अहमियत पता चलेगी, इस शायरी से।
110. जिंदगी उस अजनबी मोड़ पर ले आई है,तुम चुप हो मुझसे और मैं चुप हूं सबसे
ये शायरी कहकर उन्हें फीलिंग बता दीजिए।
111. फुरसत अगर मिले तो मुझे पढ़ना जरूर, नाकाम ज़िंदगी की मुकम्मल किताब हूं मैं
Also read this
Which engineering branches are the toughest?
Best Love Shayari in English 2024
15+ best 2 Line Love Shayari in English 2024
Attitude Shayari For Girls In Hindi