Father’s Day Shayari in Hindi: Celebrate Dad’s Love in Poetic Verses

Rate Thispost

Happy Father’s Day Dear Papa !

Fathers Day Message in Hindi

6. अगर मैं रास्ता भटक जाऊं,

तो मुझे फिर से राह दिखाना।

आपकी जरूरत मुझे

हर पल हर कदम पर होगी

Happy Father’s Day Papa !

7. कंधों पर झुलाया कंधों पर घुमाया,

एक पापा की बदौलत ही

मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया !

हैप्पी फादर्स डे प्यारे पापा !

Happy Father’s Day 2023 Message in Hindi (फादर्स डे मैसेज इन हिंदी)

Fathers Day Wishes and quotes

8. दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,

मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है !

Happy Father’s Day Papa !

इसे भी पढ़ें:Father’s Day 2023: फादर्स डे को बनाना चाहते हैं स्पेशल, तो इन खूबसूरत जगहों पर पहुंचें

9. एक स्तंभ हो आप, एक विश्वास हो आप,

आपसे अस्तित्व है मेरा, आपसे शान है मेरा !

हैप्पी फादर्स डे डियर पापा !Fathers Day images whatsapp status

10. चुपके से 1 दिन रख आऊं

सभी खुशियां उनके सिरहाने में

जिन्होंने एक अरसा बिता दिया

मुझे बेहतर इंसान बनाने में !

Happy Father’s Day Dear Papa !

Father’s Day Sandesh in Hindi (फादर्स डे संदेश इन हिंदी)

11. मुझे रख दिया छांव में

खुद जलते रहे धूप में

मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता

अपने पिता के रूप में !

हैप्पी फादर्स डे प्यारे पापा !

chahe jitni ho himalaya ki unchaai
baap ke kandhe se ooncha kuch nahin hai

चाहे जितनी हो हिमालय की ऊँचाई
बाप के कंधे से ऊँचा कुछ नहीं है
Saarthi Baidyanath

baap zeena hai jo le jaata hai unchaai tak
maa dua hai jo sada saaya-fagan rahti hai

बाप ज़ीना है जो ले जाता है ऊँचाई तक
माँ दुआ है जो सदा साया-फ़गन रहती है
Sarfraz Nawaz

Upcoming poetry events near you ✨

faqat do-cha

maa baap aur ustaad sab hain khuda ki rahmat
hai rok-tok un ki haq mein tumhaare nemat

माँ बाप और उस्ताद सब हैं ख़ुदा की रहमत
है रोक-टोक उन की हक़ में तुम्हारे नेमत
Altaf Hussain Hali

mujh ko thakne nahin deta ye zaroorat ka pahaad
mere bacche mujhe boodha nahin hone dete

मुझ को थकने नहीं देता ये ज़रूरत का पहाड़
मेरे बच्चे मुझे बूढ़ा नहीं होने देते
Meraj Faizabadi

ghar ki is baar mukammal main talaashi loonga
gham chhupa kar mere maa baap kahaan rakhte the

घर की इस बार मुकम्मल मैं तलाशी लूँगा
ग़म छुपा कर मिरे माँ बाप कहाँ रखते थे
Unknown

humein padhaao na rishton ki koi aur kitaab
padhi hai baap ke chehre ki jhurriyaan hum ne

हमें पढ़ाओ न रिश्तों की कोई और किताब
पढ़ी है बाप के चेहरे की झुर्रियाँ हम ने

un ke hone se bakht hote hain
baap ghar ke darakht hote hain

na jaane kyun gale se lagne ki himmat nahin hoti
na jaane kyun pitaa ke saamne bete nahin khulte

न जाने क्यूँ गले से लगने की हिम्मत नहीं होती
न जाने क्यूँ पिता के सामने बेटे नहीं खुलते
Kushal Dauneria

muddat ke baad khwaab mein aaya tha mera baap
aur us ne mujh se itna kaha khush raha karo

मुद्दत के बाद ख़्वाब में आया था मेरा बाप
और उस ने मुझ से इतना कहा ख़ुश रहा करो
Abbas Tabish

betiyaan baap ki aankhon mein chhupe khwaab ko pahchaanti hain
aur koi doosra is khwaab ko padh le to bura maanti hain

बेटियाँ बाप की आँखों में छुपे ख़्वाब को पहचानती हैं
और कोई दूसरा इस ख़्वाब को पढ़ ले तो बुरा मानती हैं
Iftikhar Arif

apne bacchon se bahut darta hoon main
bilkul apne baap ke jaisa hoon main

अपने बच्चों से बहुत डरता हूँ मैं
बिल्कुल अपने बाप के जैसा हूँ मैं

ab to us soone maathe par korepan ki chadar hai
amma jee ki saari sajdahaj sab zewar the baabuji

kabhi bada sa haath kharch the kabhi hatheli ki soojan
mere man ka aadha saahas aadha dar the baabuji

अब तो उस सूने माथे पर कोरेपन की चादर है
अम्मा जी की सारी सजधज, सब ज़ेवर थे बाबूजी

jab talak tha baap zinda ghar mein bhaai ek the
uske jaate hi zameen par sabke hisse aa gaye

जब तलक था बाप ज़िंदा घर में भाई एक थे
उसके जाते ही जमीं पर सबके हिस्से आ गए

Father Quotes in Hindi

इस फादर्स डे के लिए बेहतरीन Father Quotes in Hindi:

1. पिता के बिना जिंदगी वीरान है,
सफर तन्हा और राह सुनसान है।
वही मेरी जमीं वही आसमान है,
वही खुदा वही मेरा भगवान है।

2. मुझे छांव में बिठाकर, खुद जलते रहे धुप में।
मेरे पैरों में कांटे कभी न चुभे, मगर तुम्हारे तलवों में छाले मिले।
तुम सफर में हर दम साथ रहे, तभी मुझको मंजिल मिली
हैप्पी फादर्स डे

father quotes in hindi

3. यू तो दुनिया के सारे दर्द हंस कर झेल लेता हूं,
मगर जब भी आपकी याद आती है,
आंखों में आए आंसुओं को रोके नहीं पाता हूं।

father quotes in hindi


4. मतलब की इस दुनिया में वह पिता ही तो है, जो औलाद को बेमतलब प्यार करता है।

PlayUnmute

Loaded: 1.65%Fullscreen

father quotes in hindi

5. दिल के हर कोने में है आपके होने का आभास,
गालों पर आपके हाथों की वह थपकी,
दूर रहकर भी कराती है आपके पास होने का एहसास।

father quotes in hindi

6. मन की बात जो पल में जान ले,
आंखों से जो हर बात पढ़ ले।
दर्द हो या खुशी, हर बात को पल में जान ले।
पापा ही तो है, जो आपको बेपनाह प्यार दे।

father quotes in hindi

7. मेरी पहचान आप हैं, मेरी जमीं और आसमान भी आप हैं पापा।

8. बिना बताए मेरे मन की हर बात पढ़ लेते हैं, मेरे पापा मेरी हर बात मान लेते हैं।

9. सबसे खुशकिस्मत है वह इंसान, जिसके पास है पिता के प्यार की बेशुमार दौलत।

10. अंधेरी जिंदगी की राह दिखाने वाली मशाल हैं, जीवन की परेशानियों से बचाने वाली ढाल हैं, मेरे पापा मेरे लिए मिसाल हैं।

11. पिता वह कुम्हार हैं, जो अपनी डांट से ठोक-पीटकर, बच्चों को अच्छा इंसान बनाता है।

12. अपनी दुनिया में आकर पता चला, मेरी खुशियों के लिए कितना कुछ कुर्बान किया होगा आपने पापा।

13. अपने पिता को करता हूं शत-शत प्रणाम, जिन्होंने अपनी सारे इच्छाओं की बली देकर,
मेरी ख्वाहिशों को दी उड़ान भरने की शक्ति।
आज उनके एकाकी जीवन में अपनी दोस्ती का रंग भरकर,|
करता हूं उनके होंठों पर मुस्कान लाने की कोशिश।

14. जो मजा पापा के कंधों पर झूलने में आता था, वो मजा पार्क के झूलों में कहां है।

15. जिन्होंने मेरे बेरंग जीवन में, अपने खून-पसीने से खुशियों के रंग भरे हैं,
बुढ़ापे में उनका सहारा बनकर, शायद उनकी जिंदगी में मैं दोबारा रंग भर पाऊंगा।

16. जब तक पिता का रहता है साथ, जिंदगी में नहीं पकड़ना पड़ता किसी का हाथ।

17. पापा खुशियां हैं, दुनिया हैं, संसार हैं, बिन पापा के अधूरा ये जीवन है।

18. जिनका प्यार कभी नहीं बदलता, वह हैं पापा,
जो बुरे वक्त में कभी नहीं छोड़ते साथ, वह हैं पापा,
ख्यालों में भी रखते हैं मेरा ख्याल, वह हैं पापा,
मेरे होंठों की हर मुस्कान पर,
दिल-ओ-जान लुटाने को जो रहते हैं हमेशा तैयार, वह हैं मेरे पापा।

19. पिता वह आसमां है, जिनका साया दुख में भी छाया देता है,
और सुख में भी पिता भगवान का वह आशीर्वाद है, जो जिंदगी में असफल होने पर भी मिलता है,
और सफल होने पर भी।

20. जो हिम्मत हारने पर देते हैं साहस,
असफल होने पर बताते हैं सफलता का रास्ता,
दुख के हर पल को भी बना देते हैं खुशनुमा,
वह और कोई नहीं, मेरे पापा ही तो हैं।

21. बचपन में जिन्होंने उंगली पकड़ कर चलना सिखाया,
बड़े होकर सपनों को उड़ान भरना सिखाया,
वही पापा छिपकर जताते थे प्यार, जिसकी मैंने हमेशा की शिकायत,
आज खुद पापा बनकर इस छिपकर प्यार का अर्थ समझा हूं,
पर आपको अपना प्यार नहीं समझा पाया।

22. कब का दुनिया मुझे कर देती बर्बाद,
अगर पापा ने न दिया होता साथ
उस दिन समझ पाया सख्त दिखने वाले पापा का प्यार,
जिस दिन उन्होंने पूरी दुनिया के खिलाफ जाकर दिया मेरा साथ।

23. पापा के सबक को जब-जब मैंने नहीं सुना,
तब-तब मुसीबतों का पहाड़ मुझ पर टूटा,
जब सबने साथ देने से कर दिया इनकार,
तब पिता के कांपते हाथों ने ही दिया था सहारा।

24. दुनिया के तानों ने जब-जब की मुझे गिराने की कोशिश,
पिता के मजबूत हाथों ने थामा है हाथ मेरा।

Also read this

Which engineering branches are the toughest?

Best Love Shayari in English 2024

15+ best 2 Line Love Shayari in English 2024

Attitude Shayari For Girls In Hindi

best shayari in hindi 

Leave a Comment

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial