best motivational shayari in hindi | प्रेरणादायक शायरी हिंदी में पढ़ें

Rate Thispost

मोटिवेशनल शायरी / MOTIVATIONAL Shayari 2 LINE: हम सभी जानते हैं जीवन में किसी भी चीज़ में सफलता आसानी से नहीं मिलती है। सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत और परिश्रम की अवश्यक्ता होती है। कई बार ऐसा होता की हम अपनी मंज़िल के मेहज़ एक कदम की दूरी पे होते हैं, पर परिस्थितियों के कारण उस सफलता से दूर हो जाते हैं।

बहुत लोग परिस्थितियों से  परेशान होकर हार मान लेते हैं। इसिके लिए आपके होंसले और मनोबल को दृढ़ रखने के लिए हम इस पोस्ट में ढेर सारे MOTIVATIONAL Shayari 2 LINE, MOTIVATIONAL Shayari 2 LINE Messages, MOTIVATIONAL Shayari 2 LINE Images, MOTIVATIONAL IMAGES IN HINDI, MOTIVATIONAL Shayari 2 LINE Status आदि लाये हैं जो आपको बहुत पसंद आने वाले हैं। और आप उन्हें अपने Whatsapp status, Instagram, Facebook पर भी लगा सकते है। अगर आप चाहे तो उन्हें अपने प्यारे दोस्तों को और अपने जानने वालों को भी भेज सकते हैं| यदि आपको यह पोस्ट पसंद आती है तो शेयर जरूर करें।

MOTIVATIONAL SHAYARI 2 LINE Status in Hindi | मोटिवेशनल शायरी स्टेटस इन हिंदी

MOTIVATIONAL-SHAYARI-(101)
MOTIVATION 94
MOTIVATIONAL SHAYARI 2 LINE

 जब टूटने लगे हौसले तो बस ये याद रखना
      बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते
      ढूंढ लेना अंधेरों में मंजिल अपनी
      जुगनू कभी रोशनी के मोहताज नहीं होते

MOTIVATION 88
MOTIVATIONAL SHAYARI 2 LINE

 कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ तो जंजीर बन जाती है,
      मेहनत पे मेहनत करते जाओ तो तकदीर बन जाती ह

MOTIVATION 79
MOTIVATIONAL SHAYARI 2 LINE

 ज़िन्दगी छोटी नहीं होती बस
      हमारी ख्वाइश बदल जाती है,
     उसी तरह कोई बुरा नहीं होता
      बस हमारी सोच बदल जाती है!

MOTIVATION 73
MOTIVATIONAL SHAYARI 2 LINE

जिंदगी मिली है तो कुछ बन के दिखाऊंगा,
आज वक़्त खराब है तो क्या हुआ जनाब,
कल बदल कर दिखलाऊंगा

MOTIVATION 65
MOTIVATIONAL SHAYARI 2 LINE

कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं,
दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं

MOTIVATIONAL SHAYARI 2 LINE
MOTIVATIONAL SHAYARI 2 LINE

 पतझड़ हुए बिना
      पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते ,
    कठिनाई और संघर्ष सहे बिना
     अच्छे दिन नहीं आते।

MOTIVATIONAL SHAYARI 2 LINE
MOTIVATIONAL SHAYARI 2 LINE

मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,
फिर भी लोग इरादे तोड़ देते हैं,
अगर दिल में हो कुछ करने की चाहत,
तो सितारे भी अपनी जगह छोड़ देते हैं।

MOTIVATION 46
MOTIVATIONAL SHAYARI 2 LINE

बहाने वे ही बनाते हैं जो ,
अपने सपने को शिद्दत से नहीं चाहते

MOTIVATION 39
MOTIVATIONAL SHAYARI 2 LINE

भीड़ में खड़ा होना मकसद नही है मेरा,
     बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी है वो बनना है मुझे !!

MOTIVATION 31
MOTIVATIONAL SHAYARI 2 LINE

हथेली पर रखकर नसीब तू क्यों अपना मुकद्दर ढूंढता है ..
सीख उस समंदर से .. जो टकराने के लिए .. पत्थर ढूंढता है !

MOTIVATION 23
MOTIVATIONAL SHAYARI 2 LINE

शाख़ों से टूट जाएँ वो पत्ते नहीं हैं हम
   आँधी से कोई कह दे कि औक़ात में रहे !!

MOTIVATION 17
MOTIVATIONAL SHAYARI 2 LINE

जब पढ़ते-पढ़ते राते छोटी लगे,
तो समझ लेना जीत का जुनून,
सर पर सवार है !!

MOTIVATION 10
MOTIVATIONAL IMAGES IN HINDI

जो न पूरा हो उसे अरमान कहते हैं,
जो न बदले उसे ईमान कहते हैं,
ज़िन्दगी मुश्किलों में भले ही बीत जाये,
पर जो झुकता नहीं उसे इंसान कहते हैं।

MOTIVATION 3
MOTIVATIONAL IMAGES IN HINDI

अगर तुम चलने के लिए तैयार हो तो,
   मंजिल तुम्हारे सामने झुकने के लिए तैयार हो जायेगी।COPY IT!!

MOTIVATION 2
MOTIVATIONAL IMAGES IN HINDI

अपने आप पर काम करना शुरू करो,
 बांकी सब कुछ खुद ब खुद हो जाएगा II

Self motivational shayari in hindi

यकीन कर तू बदल सकता है,
अपनी किस्मत की लकीरों को ।
लिखने वाले खुद ही लिखते हैं,
आजकल अपनी तकदीरों को ।

चारोगों की तरह जल कर उजाले करो
अंधेरों से अगर टकराना है तुमको
रास्तों की परवाह क्यों करते हो
अगर दूर तक जाना है तुमको ।।

बहते नीर को रोका नहीं जा सकता।
खुद से लिखी तकदीर को कोई क्या मिटाएगा।
तेरी तलवार की धार से
मिटाने वाला खुद ही मिट जाएगा ।।

motivational shayari

हौसला है तेरा उड़ान भर,
सारा आसमान तुझे निहारता है।
गर बुलंद हैं इरादे तो बदल देगा,
मजिल राही को ही पुकारता है ।।

समंदर की प्यास लेकर दरिया में उतरना कैसा
हुनर है तुझमे आँधियों में लौ जलाने की
रौशनी से ही चरागों का अहतराम होता है
आदत डाल लो दर्द में खुल के मुस्कुराने की।।

जो मिला है इससे बेहतर की तलाश करिए,
गर मिले सरिता तो समंदर की तलाश करिए।
मोती की तलाश में इतना मायूस न हो,
मिले समंदर तो इसके अंदर तलाश करिए ।।

motivational shayari

Hindi motivational shayari

खुद को मिटा कर जीने की चाह रखते हो,
समझो हर घडी कोई गुनाह रखते ।
मुस्कराने की वजह नहीं होती जिन्दगी में,
गर मोहब्बत जिन्दगी से बेपनाह रखते हो

हर एक शीशा पत्थर से टूट जाता है,
ऐसा शीशा तलाश कर जो पत्थर को तोड़ दे।
मुस्किल के घड़ियों में खुद को संभाल इतना,
हौसला देखकर तेरा, मुश्किल आना ही छोड़ दे।।

बुलंद हौसलों से आगाज कर जिंदगानी का,
खुद को जगा और लुफ्त उठा इस जवानी का।
तुझे है यकीन है तू बदल सकता है,
हर एक किरदार तेरी कहानी का ।।

Motivational shayari

दीपक जलाता है टिमटिमाता है,
झुकता है संभल जाता है।
जला कर खुद को करता है उजाले को,
बनाना है तो सूरज की तरह बनो जिंदगानी में।
वरना चाँद भी आता है रात को,
सुबह होते ही निकल जाता है।

Shayari motivational hindi

कुछ कर गुजार जाने की तमन्ना रखना है
जामने में और भी जीने का हौसला रखये
किसी से और कुछ सलाह क्या लेना
अपने आप से कुच्छ तो फैसला रखिये

कभी मुशिकिलों से घबरा के
मंजिल की तलाश न करें
बैठ के सब कुछ मिल जायेगा
कभी भी ऐसी आस न करें।

तुम बदल सकते हो अपने किस्मत की लकीरों को
हर कोई बदल नहीं सकता अपनी तकदीरों को
समय से आगे निकलना है तो पहचान बदल डालो
वर्ना वक्त भी धुंधला देता है पुरानी तस्वीरों को ।

motivational shayari

हवाओं के सहारे उड़ान मत भरना,
अपने पंखों पर यकीन करना सीख लो
टकरा के चट्टानों से हवा लौट आती है
खुद की लिखी किस्मत न तो
मिलती है जो दुआ लौट जाती है ।

वक्त से लड़कर तकदीरों को बदलना है
हवाओं के साथ बहुत दूर तक चलना है
धुल से लिपटी दीवारों की चमक रखने को
वक्त की धुल में, बस तस्वीरों को बदलना है।

हवावों से कह दो रुख बदल ले अपना
मेरे रफ़्तार से टकराकर बिखर जाएगीं
हम आधियों से उलझ कर आ रहे हैं
मेरे सामने ए कहाँ ठहर पाएंगी

Shayari in hindi motivational

कुछ कर गुजर जाने की तमन्ना रखते हैं
समन्दर में भी उतर जाने की तमन्न्ना रखते हैं
हमारी हालत में पे मत हंस जालिम
हम वो हैं जो बिखर कर संवर जाने के तमन्ना रखते हैं

motivational shayari

ये पंख आसमान तक उड़ान भर सकते हैं
कभी गहरे संदर में भी उतर सकते हैं
समझों न हवाओं के सहारे तुम इनको
ये इनके बिना भी परवाज कर सकते हैं

अगर मुश्किलों में भी मुस्कुराना आ गया तुमको
तो समझो रिश्तों को निभाना आ गया तुमको
कई फरेब तुमसे बचके रास्ते बदल लेंगे
अगर झूठ को आइना दिखना आ गया तुमको

हार और जीत के फैसले का इंतज़ार न करो
कुछ पल के सूकून को स्वीकार न करो
जब तक नशा है जूनून है कुछ कर गुजरो
वे वजह कीमती वक्त को वेकार न करो

हवानो में हुनर है चराग को थर्राने की
चराग में हुनर रफ्ता-रफ्ता संभल जाने की
तुम अपने हुनर किस्मत की लकीर बदल दो
अब आदत डाल लो हर दर्द में मुस्कुराने की

motivational shayari

जीतोगे तुम भी अगर इरादा करो,
अपने आप से अगर वादा करो ।
पत्थरों की तरह मजबूत बनो जिंदगानी में,
यकीन खुद पर औरों से ज्याद करो।।

अपने हुनर पर ऐतबार करना सीख लो
हौसलों और भी तैयार करना सीख लो
रखते हो अगर जिगर मजबूत इरादों तो
तो थोडा ही सही इन्तजार करना सीख लो।

समझो हार हो गयी अगर मान लिया जाय,
जीत निश्चित ही होगी अगर ठान लिया जाया
हिमालय को फतह कर किया जा सकता है,
अगर अपनी लगन और ताकत पहचान लिया जाय।

Conclusion:

In the journey of life, motivational Hindi Shayari acts as a constant companion, inspiring us to overcome obstacles and reach for the stars. From the depths of despair to the pinnacle of success, these verses remind us of our inner strength and potential. As you embrace the wisdom and encouragement found in these Shayaris, may you embark on a path of growth, resilience, and fulfillment, guided by the timeless wisdom of Hindi poetry.

Also read this

Which engineering branches are the toughest?

Best Love Shayari in English 2024

15+ best 2 Line Love Shayari in English 2024

Attitude Shayari For Girls In Hindi

best shayari in hindi 

Leave a Comment

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial