Mehandi Shayari in Hindi – Celebrating the Art of Henna in 2024

Rate Thispost

तो दोस्तों आज हम आप लोगों के साथ साझा करने वाले हैं मेहंदी शायरी इन हिंदी (Mehndi Shayari In Hindi) का संपूर्ण कलेक्शन जो कि आप लोगों को जरूर से पसंद आएगा।

आप मेहंदी शायरी ढूंढ रहे हो इसका मतलब यह है कि आप एक लड़की हो या फिर एक लड़का जो प्यार में हो और उसकी गर्लफ्रेंड की शादी हो रही हो।

Mehndi Shayari In Hindi || मेहंदी शायरी इन हिंदी

आप जो कोई भी हो लड़का हो या लड़की पर यहां पर हम आप लोगों को बेहतरीन से बेहतरीन मेहंदी शायरी देने वाले हैं जो कि आपको जरूर पसंद आएगी।

तो आप लोग जल्दी से नीचे स्क्रॉल करके जाइए और आप अपनी मनपसंद मेहंदी शायरी ढूंढ लीजिए क्योंकि यहां पर हमने बहुत सारी ऐसी शायरियां दे रखी है जो सिर्फ मेहंदी पर ही बनाई गई है तो आपको सारी शायरियां पर लेनी चाहिए क्योंकि पढ़ने से आपको समझ में आएगा कि आपके लिए परफेक्ट शायरी कौन सी है।

मेहंदी शायरी इन हिंदी

नशा चढ़ गया है उसकी चाहत का दिलों जान पर,
मेहंदी का प्यारा लाल रंग सज रहा है मेरे हाथों पर।

मेहंदी लगाए बैठे हे तुम्हारे नाम की,
चले भी जाओ हम खुद को सजाये बैठे हे।

मेहंदी लगाए बैठे हैं कुछ इस अदा से वो,
मुट्ठी में उन की दे दे कोई दिल निकाल के।

मेहंदी का रंग चढ़ा ऐसे मेरे हाथों में,
जैसे तेरा इश्क चढ़ा था मेरी सांसों में।

भीतर ही भीतर चिल्लाई होगी,
हाथों में जब मेहन्दी सजाई होगी।
मैंने उजाड़ दी जिन्दगी उसकी,
ये बात उसने खुद को समझाई होगी।

Mehndi Shayari In Hindi

माना कि सब कुछ पा लुँगा मैं अपनी जिन्दगी में,
मगर वो तेरे मेहँदी लगे हाथ मेरे ना हो सकेंगे।

किस्मत की लकीरें भी आज इठलाई है,
तेरे नाम की मेहँदी जो हाथों अपर रचाई है।

दोस्ती और मेहंदी में फर्क नही होता,
दोनो एक काम कर जाती है।
जिंदगी मैं खुशियों के रंग देती है,
और खुद फना हो जाती है।

वो मेहंदी तेरे नाम की खुशबू तेरे प्यार की,
अपने आंचल से बांध ली हर तस्वीर तेरे दीदार की।

चुरा के ले गई है दिल आशिक का,
वो तो आज कमाल लग रही है।

मेहंदी स्टेटस‌ आप इसलिए ढूंढ रहे हो शायद आपकी गर्लफ्रेंड के साथ ही हो रही हो या फिर अपने बॉयफ्रेंड के साथ भी हो रही हो उसके कारण आप इस तरह के स्टेटस लगाना चाहते हो अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर।

Mehndi Status In Hindi || मेहंदी स्टेटस इन हिंदी

आप किसी भी कारणवश यह मेहंदी स्टेटस ढूंढ रहे हो मुझे नहीं पता पर आप लोगों की जरूरत हम जरूर से पूरी कर देंगे क्योंकि हमारे पास यहां पर मेहंदी स्टेटस का पूरा भंडार पड़ा है जिसको आप लोग कॉपी करके कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते हो।

तो आप लोग जल्दी से नीचे स्क्रोल करके जाइए और हमारा पूरा महीने स्टेटस का भंडार पड़ा है उसको पढ़ लीजिएगा कोई ना कोई स्टेटस आपको जरूर से पसंद आएगा।

मेहंदी स्टेटस इन हिंदी

तेरी मेहँदी में मेरे खून की महक आ जाए,
फिर तोह ये शहर मेरी जान तलक आ जाए।
– रशीद आमीन

काँच के पार तिरे हाथ नज़र आते हैं,
काश ख़ुशबू की तरह रंग हिना का होता।
~गुलज़ार

तेरे मेहँदी लगे हाथों पे मेरा नाम लिखा है,
ज़रा से लफ्ज़ में कितना पैगाम लिखा है।

कुछ रिश्तें मेहँदी के रंग की तरह होते है,
शुरुवात में चटख बाद में फीके पड़ जाते है।

नाम यूँ ही मेहंदी का आता है,
रंग सरे पिया के होते है।

Mehndi Status In Hindi

पूरी मेहंदी भी लगानी नहीं आती अब तक,
क्यूँ कर आया तुझे ग़ैरों से लगाना दिल का।
– दाग़ देहलवी

खुदा ही जाने क्यूँ तुम हाथो पे मेहँदी लगाती हो,
बड़ी नासमझ हो फूलों पर पत्तों के रंग चढ़ाती हो।

उसे शक है हमारी मुहब्बत पर लेकिन,
गौर नहीं करती मेहँदी का रंग कितना गहरा निखरा हैं।

मेरे हाथों की लकीरों में वो नहीं,
उसके हाथों की मेहँदी में मैं नहीं।

वो अपने मेहंदी वाले हाथ मुझे दिखा कर रोई,
अब मैं हुँ किसी और की, ये मुझे बता कर रोई।

85+ Famous Mehandi Shayari | मेंहदी शायरी हिन्दी में (2021)

लड़की के हाथों पर जब
मेहँदी रचाई जाती है
तो बहुत सारे रिश्तों की अहमियत
बताई जाती है !!
दुल्हन बनकर एक दिन तू जा रही होगी
तेरे हाथों में मेहँदी भी रची होगी
उस दिन तेरी आँखों में मेरे लिए
प्यार तो नही होगा
पर उस दिन के बाद तू भी मेरे
लिए रो रही होगी !!

Meri Jaan Ke Gore Haathon Pe Mehndi Ko Lagaya Hoga

Aaj Dulhan Ke Laal Jode Mein Use Uske Sakhiyon Ne Sajaya Hoga,
Meri Jaan Ke Gore Haathon Pe Mehndi Ko Lagaya Hoga,
Bahot Gehra Chadha Hoga Mehndi Ka Rang,
Us Mehndi Mein Usne Mere Naam Chupaya Hoga.
Reh-Reh Ke Ro Padi Hogi,
Jab Unko Mera Khayaal Aaya Hoga,
Khud Ko Dekha Hoga Jab Aaine Mein To,
Aqs Mera Bhi Nazar Aaya Hoga,
Bahut Pyari Lag Rahi Hogi Vo,
Aaj Dekh Kar Usko Chand Bhi Sharmaya Hoga.
Aaj Meri Jaan Ne Apne Maa Baap Ki Izzat Ko Bachaya Hoga,
Usne Beti Hone Ka Har Farz Nibhaya Hoga..
Majbur Hogi Aaj Wo Sabse Zyada,
Sochta Hun Kis Tarah Usne Khud Ko Samjhaya Hoga,
Apne Haathon Se Hamare Khaton Ko Jalaya Hoga,
Khud Ko Mazbut Bana Kar Meri Yaadon Ko Mitaya Hoga,
Bhukhi Hogi Wo Jaanta Hun Main,
Mere Bina Usne Kuch Na Khaya Hoga,
Kaise Sambhala Hoga Khud Ko,
Jab Usne Feron Mein Khud Ko Jalaya Hoga…
Aaj Dulhan Ke LJaal Jode Mein Use Uski Sakhiyon Ne Sajaya Hoga…

Also read this

Which engineering branches are the toughest?

Best Love Shayari in English 2024

15+ best 2 Line Love Shayari in English 2024

Attitude Shayari For Girls In Hindi

best shayari in hindi 

Leave a Comment

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial