i maa Shayari, maa humare jiwan me kitani important hai maa ki ye hum bta nhi sakte agar aap bhi apni maa ke liye kuch Shayari bhejan chate hai to app ek dum Shi website par aaye hai
Agar aap apni maa ko mother day wish karna chate hai to aap ke liye hai behatareen Shayari collection dekhane ko milne wala hai aap ko hum
Esme maa Hindi Shayari, maa images Shayari, aur maa English Shayari aapko dekhne ko milne wali hai
Maa Status | maa shayari | mother day
चलती फिरती आंखों से अजां देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी लेकिन मां देखी है।
chalatee phiratee aankhon se ajaan dekhee hai, mainne jannat to nahin dekhee lekin maa dekhee hai.
रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए,
चोट लगती है हमें और दर्द मां को होता है।
rooh ke rishto kee yah gaharaiyaan to dekhie, chot lagatee hai hamen aur dard maa ko hota hai.
Maa Shayari
मेरी तक़दीर में कभी कोई गम नही होता,
अगर तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता
meree taqadeer mein kabhee koee gam nahee hota, agar taqadeer likhane ka haq meree maa ko hota
Maa Shayari in Hindi
माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा
maa kee ajamat se achchha jaam kya hoga, maa kee khidamat se achchha kaam kya hoga
Maa Shayari Hindi
पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन,
इक औलाद की तकलीफ़ से माँ टूट जाती है
pahaado jaise sadame jhelatee hai umr bhar lekin, ik aulaad kee takaleef se maa toot jaatee hai
Maa Shayari in English
मेरी हर कोशिश को खुदा सफल कर देता है,
मेरी माँ का होना मुझे मुकम्मल कर देता है।
meree har koshish ko khuda saphal kar deta hai, meree maa ka hona mujhe mukammal kar deta hai.
Maa Shayari 2 Lines
मेरी ख्वाहिश है की मै फिर से फरिश्ता हो जाऊ,
माँ से इस तरह लिपटु की बच्चा हो जाऊ।
meree khvaahish hai kee mai phir se pharishta ho jaoo, maa se is tarah lipatu kee bachcha ho jaoo.
Dard Maa Shayari
इस जीवन में सबसेबड़ा मां का ही प्यार है
वही मंदिर वही पूजा और वही सारा संसार है..!
P.is jeevan mein sabasebada maa ka hee pyaar hai vahee mandir vahee pooja aur vahee saara sansaar hai..!
Miss you maa Shayari
शायद यूँ ही सिमट सकें घर की ज़रूरतें,
‘तनवीर’ माँ के हाथ में अपनी कमाई दे
shaayad yoon hee simat saken ghar kee zarooraten, ‘tanaveer’ maa ke haath mein apanee kamaee de
माँ फीलिंग स्टेटस
हजारों गम हो जिंदगी में फिर भी खुशी से फूल जाता हूं
मैं जब हंसती है मेरी मां मैं हर गम भूल जाता हूं
hajaaron gam ho jindagee mein phir bhee khushee se phool jaata hoon main jab hansatee hai meree maa main har gam bhool jaata hoon
यूँ तो मैंने बुलन्दियों के हर निशान को छुआ,
जब माँ ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ
yoon to mainne bulandiyon ke har nishaan ko chhua, jab maa ne god mein uthaaya to aasamaan ko chhua
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ।
jisake hone se main khud ko mukkammal maanata hoon, mere rab ke baad main bas apanee maa ko jaanata hoon.
इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है,
माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है
is tarah mere gunaahon ko vo dho detee hai, maa bahut gusse mein hotee hai to ro detee hai
सूना-सूना सा मुझे ये घर लगता है,
माँ जब नहीं होती तो बहुत डर लगता है।
soona-soona sa mujhe ye ghar lagata hai, maa jab nahin hotee to bahut dar lagata hai.
किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता,
शायद अब घर से कोई मां के पैर छूकर नहीं निकलता।
kisee bhee mushkil ka ab kisee ko hal nahin milata, shaayad ab ghar se koee maa ke pair chhookar nahin nikalata.
वो लिखा के लाई है किस्मत में जागना,
माँ कैसे सो सकेगी कि बेटा सफ़र में है।
vo likha ke laee hai kismat mein jaagana, maa kaise so sakegee ki beta safar mein hai.
आपको कोई जरूरत नहीं है किसी पूजा-पाठ की,
अगर आपने सेवा की होगी अपने माँ-बाप की !!
aapako koee jaroorat nahin hai kisee pooja-paath kee, agar aapane seva kee hogee apane maan-baap kee !!
गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें हैं कितने,
भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी।
gin letee hai din bagair mere gujaaren hain kitane, bhala kaise kah doon ki maa anapadh hai meree.
अपनी जुबान की ताकत उन माता पिता पे कभी मत
आजमाओ, जिन्होंने तुम्हे बोलना सिखाया है
apanee jubaan kee taakat un maata pita pe kabhee mat aajamao, jinhonne tumhe bolana sikhaaya hai
हर घड़ी दौलत कमाने में इस तरह मशरूफ रहा मैं,
पास बैठी अनमोल मां को भूल गया मैं।
har ghadee daulat kamaane mein is tarah masharooph raha main, paas baithee anamol maa ko bhool gaya main.
जिस के होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ !
jis ke hone se main khud ko mukkammal maanata hoon, mere rab ke baad main bas apane maa-baap ko jaanata hoon !
मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा दोस्तो,
आँख खुली तो देखा मेरा सर माँ के गोद में था
main raat bhar jannat kee sair karata raha dosto, aankh khulee to dekha mera sar maa ke god mein tha
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मैं खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ।
jisake hone se main khud ko mukkammal maanata hoon, main khuda se pahale meree maa ko jaanata hoon.
एक तेरा ही प्यार सच्चा है माँ,
औरो की तो शर्ते बहुत है
ek tera hee pyaar sachcha hai maa, auro kee to sharte bahut hai
मुझे बस इस लिए अच्छी बहार लगती है,
कि ये भी माँ की तरह ख़ुशगवार लगती है
mujhe bas is lie achchhee bahaar lagatee hai, ki ye bhee maa kee tarah khushagavaar lagatee hai
ज़ख्म जब बच्चे को लगता है तो माँ रोती है,
ऐसी निस्बत किसी और रिश्ते में कहाँ होती है।
zakhm jab bachche ko lagata hai to maa rotee hai, aisee nisbat kisee aur rishte mein kahaan hotee hai.
मांगने पर जहाँ पूरी हर मन्नत होती है
माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है
maangane par jahaan pooree har mannat hotee hai maa ke pairon mein hee to vo jannat hotee hai
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था,
माँ ने गोद में उठा कर जब प्यार किया था.
jannat ka har lamha deedaar kiya tha, maa ne god mein utha kar jab pyaar kiya tha.
लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती
बस एक मां है जो मुझसे ख़फ़ा नहीं होती
हम आपके लिए maa sad shayari लेकर आये है हम आपको maa sad shayari के माध्यम से माँ के प्यार की ममता को बताना चाहते है दुनिया में माँ से बढ़कर कोई प्यार नहीं कर सकता | हम shayari में माँ की ममता और प्यार का कोई कर्ज अदा नहीं कर सकता ये बताने का काम करेंगे | उम्मीद करते है maa sad shayari में आपको माँ के प्यार का एहसास होगा |
maa sad shayari
मां तेरे दूध का हक़ मुझसे अदा क्या होगा
तू है नाराज तो खुश मुझसे खुदा क्या होगा
ज़मीन से उठाकर आसमान तक पहुंचाया
मेरी माँ थी वो जिसने मुझे चलना सिखाया
सीधा-साधा भोला-भाला मैं ही सबसे सच्चा हूँ
कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ
वो तो असर है मां की दुआओं में
वरना इतना सुकून कहां था इन हवाओं में
कहा होते है इतने तजुर्बे किसी हाकिम के पास
माँ आवाज़ सुनकर बुखार नाप लेती है
कभी मुस्कुरा दे तो लगता है जिंदगी मिल गयी मुझको
माँ दुखी हो तो दिल मेरा भी दुखी हो जाता है
गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें हैं कितने
भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी
माँग लूँ ये मन्नत की फिर यही जहाँ मिले
फिर वही गॉड फिर वही माँ मिले
तेरे क़दमों में ये सारा जहां होगा एक दिन
माँ के होठों पे तबस्सुम को सजाने वाले
माँ की तरह कोई और ख्याल रख पाए
ये बस ख्याल ही हो सकता है
बहुत बुरा हो फिर भी उसको बहुत भला कहती है
अपना गंदा बच्चा भी माँ दूध का धुला कहती है
नहीं हो सकता कद तेरा ऊँचा किसी भी माँ से ए खुदा
तू जिसे आदमी बनाता है, वो उसे इन्सान बनाती है
जो मांगू दे दिया कर ऐ ज़िन्दगी
तू मेरी माँ जैसी बंजा
पूरी दुनिया जीत कर भी अगर माँ बाप का दिल न जीता है वो जीत हार के समान है
बूढ़े हो जाते है माँ बाप औलाद की खुशियों की फ़िक्र में
औलाद समझती है असर उम्र का है
हज़ारो गम हो फिर भी मैं ख़ुशी से फूल जाता हूँ
जब हस्ती है मेरी माँ मै हर ग़म भूल जाता हूँ
माँ की दुआ वक्त तो क्या नसीब भी बदल देती है
maa beta sad shayari
माँ की खुदा से होती है बस यही फरमाइश,
कि उसके बेटे की पूरी हो दिल की हर ख्वाहिश।
बचपन में जिस माँ का हाथ थामकर बेटा चलना सिखाता है,
बुढ़ापे में उन्हीं हाथों को सहारा दे ये बेटे का फर्ज होता है।
मखमल के गद्दों में भी वो सुकून की नींद कहां,
जो सुकून की नींद मुझे मेरी माँ की गोद में मिलती है।
बेटे का जीवन अपनी माँ की बदौलत होता है,
माँ का प्रेम बेटे की सबसे कीमती दौलत होता है।
जिस बेटे के सिर पर माँ का हाथ होता है,
उसके जीवन में खुशियों का साथ होता है।
माँ बेटे का रिश्ता दुनिया में महान होता है,
जहाँ माँ बेटे के वजूद की पहचान होती है,
और बेटा माँ के चेहरे की मुस्कान होता है।
जिस बेटे के ह्रदय अपनी माँ के लिए प्यार होता है,
उस पर सदैव ईश्वर की कृपा का वरदान होता है।
जो बिना कहे बेटे के मन की बात जान लेती है,
वो माँ है जो बेटे के दिल का हाल पहचान लेती है।
बचपन में जिस चेहरे को देखकर मुझे खुशी मिली थी,
दुआ है उस माँ के चेहरे पर खुशियां हमेशा खिली रहे।
जब भी माँ के सीने से लगता हूँ,
मेरी सारी परेशानियां गायब हो जाती है।
माँ का दिल अपने बेटे के लिए धड़कता है,
क्योंकि बेटा माँ के कलेजे का टुकड़ा होता है।
बेटा अपनी माँ की जान होता है,
बेटा अपनी माँ की शान होता है,
बेटा माँ के चेहरे की मुस्कान होता है।
माँ का प्यार मुझ में कुछ इस तरह समाया
कि जब भी देखा मैंने आईने में खुद को,
मुझे मेरी माँ का चेहरा ही नज़र आया।
माँ के चरणो में ही जन्नत होती है,
माँ की सेवा करने से पूरी हर मन्नत होती है।
maa sad shayari in hindi
हजारो गम हो फिर भी खुशी से फूल जाता हु
जब हस्ती है मेरी माँ तो हर गम भूल जाता हु।
सोच समझकर बर्वाद करना मुझे
बहुत प्यार से पाला है माँ ने मुझे।
सब कहते हैं आज माँ का दिन है
वो कौन सा दिन है जो माँ के बिन है।
सन्नाटा सा छा गया बटवारे के किस्से में
जब माँ ने पूछा मैं हु किसके हिस्से में।
घर की इस बार मुकम्बल तलासी लूंगा
पता नहीं गम छुपाकर हमारी माँ बाप कहा रहते थे।
एक अच्छी माँ हर किसी के पास होती है
लेकिन एक अच्छा औलाद हर किसी के पास नहीं होता।
जब जब कागज पर लिखा मैंने माँ का नाम
कमल अदब से बोल उठी हो गए चारो धाम।
माँ को देख मुस्कुरा लिया करो
क्या पता किस्मत में हज लिखी ही ना हो।
मांगने पर जहा हर पूरी मन्नत होती है
माँ के पैरो में तो ही वो जन्नत होती है
मेरी माँ आज भी अनपढ़ है
रोटी एक मांगता हु वो लेकर दो देती है
एक माँ सबकी जगह ले सकती है
लेकिन दुनिया में कोई माँ का जगह नहीं ले सकता
मिला न जिसे माँ का प्यार उम्र भर
उसको हर चेहरे में माँ दिखाई देती है
रब को हम करम नहीं होते
माँ नहीं होती तो हम नहीं होते।
माँ से अच्छी भगवान की सूरत ही नहीं
माँ है मौजूद तो मंदिर की जरुरत ही नहीं
भगवान ने सोचा की वो हर घर में नहीं रह सकता
तो उसने माँ बनाई। और अपने प्रतिनिधि के रूप
में हर घर में भेज दी.
माँ की ममता पर शायरी |
जो मांगू वो दिया कर ए ज़िंदगी
तू माँ जैसी बन जा।
तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का सलीका
मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ और दूसरे हाथ से रोटी खायी है।
maa baap sad shayari
माता-पिता वो हस्ती है,
जिसके पसीने की एक बूँद का,
कर्ज भी औलाद नहीं चुका सकती !
जिस घर में माँ-बाप की कदर नहीं होती,
उस घर में कभी बरकत नहीं होती,
माँ-बाप के लिए क्या शेर लिखूं
माँ-बाप ने मुझे खुद शेर बनाया है !
वह माँ ही है जिसके रहते,
जिंदगी में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे या ना दे पर,
माँ का प्यार कभी कम नहीं होता !
इस दुनिया में बिना स्वार्थ के,
सिर्फ माता पिता ही प्यार कर सकते हैं !
माता पिता पर शायरी
ना आसंमा होता न जमीं होती,
अगर मां तुम ना होती !!
बहुत शांत देखा है मैंने उनको,
जो अपने ख्हुशियों को भुला कर,
हर खुशी मेरे उपर लुटाते है,
वो मेरे हर सपने को हकीकत करना चाहते हैं !
मेरे लिए मेरा जहान हो तुम,
सबसे बड़ी पहचान हो तुम,
अगर माँ जमीन है तो पापा मेरे लिए,
पूरा आसमान हो तुम !!
जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं,
जब बेटी घर छोड़े तथा बेटा मुह मोड़े !
नहीं है ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की,
जिसने सेवा करी अपनी माँ-बाप की !
चाहे कोई कितना ही अच्छा क्यों ना हो,
माँ की कमी कोई भी पूरी नहीं कर सकता !
कभी भगवान को नहीं देखा हे लेकिन मुझे,
इतना यकीन हे की वो भी मेरी माँ की तरह होंगे !!
तुम्हारा लक्ष्य पूरा हो ना हो,
अपने माँ बाप की तमन्नाओं
को खाक में मत मिलाना !!
सूखते ही पत्ते पेड़ को छोड़ देते हैं,
माँ-बाप के बूढ़े होते ही बच्चे रिश्ते तोड़ देते है !
माँ की दुआएं और पिता का प्यार,
याद रखो दोस्तों कभी जाता नहीं बेकार !!
अपनी जुबान की तेजी उस माँ पर मत चलाओ,
जिसने तुम्हे बोलना सिखाया है !!
sad shayari maa
यारो के ठहाके में मां की सिसकियां सुन ना सका
अच्छा दोस्त वो हर किसी का बन गया
पर एक अच्छा बेटा ना बन सका.!!
मां के प्यार में मुझे रब नजर आता है
रब की रहमत से ही बच्चे का
जीवन मुस्कुराता है.!!
मां जग में सर्वोपरी है
क्यूंकि उनकी ममता और संस्कारो
की चासनी हमेशा बच्चो के लिए भरी है.!!
जीवन के धूप छांव से संभाले रखती है मां
सुख-दुख की राह में बाहें थामें रखती है मां.!!
इस जहां में मैं सिर्फ दो बातों को जानता हूं
भगवान को बाद में पहले
अपनी मां को मानता हूं..!!
मां की दुआओं में बड़ा असर होता है
मां की दुआ से बच्चे का
भविष्य सुनहरा होता है.!!
जनाब जिंदगी की किताब में
सबसे हसीन पल मां का प्यार है.!!
इस फरेबी दुनिया में
सिर्फ मां ही सहारा है
मां के प्यार से ही बच्चो
के जीवन में उजियारा है.!!
कितना भी लिखे उनके लिए बहुत कम है
सच तो ये है कि मां है तो हम है..!
जब मेरी मां खुश होती है
तो मुझे लगता है कि
मेरा रब मुझमें खुश है..!
मां से ही मेरी खुशियां
मां से ही मेरा संसार है
मां की डांट से ही मुझे प्यार है..!
मेरी मां की दुआओ में मुझे सुकून नजर आता है
मां के प्यार से ही मेरी जिंदगी में उजियारा है..!
मांगू रब से यही दुआ
कि हर जन्म बस यही मां मिले
तेरी गोद में ही मुझे खुशियां बेशुमार मिले..!
जिंदगी में मेरी खुशियो का आना बाकी है
मेरी सलामती के लिए
मेरी मां की दुआ काफी है..!
मां ही हमे जिंदगी
जीने का हर पाठ पढ़ाती है
इस फरेबी दुनिया में
सच की पहचान कराती है..!
इस दुनिया में मां जैसा मुझे
कोई और ना नजर आए
मां की दुआओ का असर खुदा तक जाए..!
sad shayari maa ke liye
चाहे कोई मजबूरी हो
फिर भी संस्कार सदा हमे देती है
मां हमे सदा हिम्मत देती है
पर अकेले में खुद रोती है..!
मेरे माथे को चुम कर
जब मेरी मां मुझे प्यार करती है
तब सारी मुश्किले होने पर भी
अपनी ममता का फर्ज अदा करती है..!
इस जीवन में सबसे
बड़ा मां का ही प्यार है
वही मंदिर वही पूजा
और वही सारा संसार है..!
हर जन्म में मिले यही मां
बस मेरी यही मन्नत होगी
जो धो जाए मां के चरण
उसको नसीब जन्नत होगी..!
घर मकान के दंगल
में शामिल हो जाती है
फिर मां बनते ही वो
अमर हो जाती है..!
मां वो पेड़ है जिसकी छाया
जितनी दूर जाओ उतनी
ज्यादा दूर तक जाती है..!
बिन मां के जीवन कैसे बीते
यह सोचकर जी घबराता है
जिसकी मां नही होती उनका
जीवन कैसे गुजर जाता है..!
जिसके होने से मै खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ
मे खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ !
ना आसमां होता ना जमी होती अगर मां तुम ना होती !
भगवान हर जगह नही हो सकते
इसलिए उसने माँ बनायी !
यूँ तो मैने बुलन्दियो के हर निशान को छुआ
जब माँ ने गोद मे उठाया तो आसमान को छुआ !
हर रिश्ते मे मिलावट देखी है
कच्चे रंगो की सजावट देखी है
लेकिन सालो साल देखा है माँ को
उसके चेहरे पे ना कभी थकावट देखी
ना ममता मे कभी कोई मिलावट देखी !
माँ से बड़कर कोई नाम क्या
होगा इस नाम का हमसे
एहतराम क्या होगा जिसके
पैरों के नीचे जन्नत है उसके
सर का मक़ाम क्या होगा !
उमर भर तेरी मोहब्बत
मेरी खिदमतगार रही माँ
मैं तेरी खिदमत के काबिल
जब हुआ तू चली गयी माँ !
sad maa shayari
दम तोड़ देती है माँ — बाप की ममता जब
बच्चे कहते हैं की तुमने किया हमारे लिए।
माँ बाप की वफादार बेटियां अक्सर
माँ — बाप की ख़ुशी क लिए इश्क़ में
बेवफा निकलती है।
किसी भी मुश्किल का अब किसी को
हल नहीं मिलता शायद अब घर से कोई
माँ के पैर छूकर नहीं निकलता।
माँ की एक दुआ ज़िन्दगी बना देगी खुद
रोयेगी मगर तुमको हंसा देसी, कभी भूल
कर भी माँ को ना रुलाना एक छोटी सी
गलती पूरा अर्श हिला देगी।
तुझ में ही पूरा जीवन समाया है तेरे
उपकार है हम पर कुछ इस कद
की तूने माँ का दर्जा पाया है।
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती।
जिस माँ — बाप की बाते आज तुम्हे चुभती है
देखना एक दिन उससे माँ बाप की ख़ामोशी
तुम्हे बहुत रुलायेगी।
ऐ अँधेरे देख मुँह तेरा काला हो गया,
माँ ने आँखें खोल दी घर में उजाला हो गया।
इससे बड़ा प्यार कोई हो तो बताना,
मैने माँ को मेरे खातिर पापा की जेब
से पैसे चुराते देखा है।
एक मैडल माँ को भी मिलना चाहिए
उनकी लाइफ में कभी हॉलिडे नहीं होता।
अच्छी लड़किया खुद टूट जाती हैं मगर
अपने माँ बाप का गरूर नहीं टूटने देती।
मुझे मौत से इतना दर नहीं लगता जितना दर
मुझे माँ के बिना इस दुनिया में लगता है।
माँ तो माँ होती है उन्हें पता चल ही जाता है
के आँखे रोने से लाल है या सोने से।
जब जब कागज पर लिखा मैने माँ का नाम
कलम भी अदब से बोल उठी हो गये चारो धाम।
रब से करू दुआ बार-बार हर जन्म मिले
मुझे माँ का प्यार खुदा कबूल करे मेरी मन्नत
फिर से देना मुझे माँ के आंचल की जन्नत।
maa ke liye sad shayari
माँ कहती है मुझे आज भूख नहीं है ये आखिरी रोटी
भी तुम खा लो ये सिर्फ दुनिया में माँ कहती है।
मेरी आँखों से पढ़कर वो मुझे जान लेती है
इक माँ ही तो हैं जो मुझसे पहले मुझे
पहचान लेती है।
चाँद सिक्के जब माँ ने मेरे सर से उतारे
दुनिया जहान की दौलत फीकी पद गई।
धूप मैं बाप और चूल्हे पर माँ जलती है
तब जाकर औलाद पलटी है।
ज़िन्दगी की पहली उस्ताद माँ ज़िन्दगी की
पहली दोस्त भी माँ ज़िन्दगी भी माँ क्योकि
ज़िन्दगी देने वाली भी माँ।
माँ की दुआ लेलो उसमे काफी बरकत है
यही नहीं माँ के पैरों टेल जन्नत नहीं होती।
सब ने कहा अच्छे से जाना लेकिन मेरी माँ
ने कहा बेटा जल्दी घर बापस आना।
दुनिया भाग रही है जन्नत पाने को
कोई बातये उन्हें माँ घर पर ही है।
प्यार करना कोई तुम से सीखे तुम ममता
की मूरत नहीं सब के दिल का टुकड़ा हो मेरी माँ
दर — ब -दर तलाश कर खुद को में बापस घर को
आ गयी दिखी ना जब मुझे पूरी दुनिया में जन्नत तब
माँ से मिलकर वो भी नज़र आ गयी।
बिना देखे तेरी तस्बीर बना दूंगा पैसे नहीं है
मेरे पास लेकिन बिना चारदीवार के तेरा मंदिर
बना दूंगा अगर माँ तू मुझे छोड़ कर गई ना तो
में भगवन से मेरी मौत का वरदान मांग लूंगा।
माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिस के कदमो में जन्नत,
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा।
उसे है ईश्वर ने बनाया कुछ इस तरह कि
अपने दिल में किसी को भी दे दे वह जगह
बस थोड़ा सम्मान और आदर है मांगती
मेरी मां है सब कुछ जानती।
miss you maa sad shayari
मुझे माफ़ कर मेरे या खुदा झुक कर करू तेरा सजदा
तुझसे भी पहले माँ मेरे लिए ना कर कभी मुझे माँ से जुदा !
तेरे क़दमो मे ये सारा जहां होगा एक दिन
माँ के होठो पे तबस्सुम को सजाने वाले !
माँ मै तुझको खोना नही चाहती
तुझे देख रोना नही चाहती
तुझसे जुड़ गया है दिल मेरा
तुझे छोड़ कुछ पाना नही चाहती !
तेरे दामन मे सितारे है तो होगे ऐ फलक
मुझको मेरी माँ की मैली ओढ़नी अच्छी लगी !
सीधा साधा भोला भाला में ही सबसे अच्छा हूँ
कितना भी हो जाऊ बड़ा माँ में आज भी तेरा
छोटा बच्चा हूँ।
जज्बात माँ के संग माँ जिक्र तुम्हारा मेरे
ख्यालों में मेरी ही अधूरी परछाई बनकर
आता है बिना तुम्हारे मेरी शख्सियत को
ज़िन्दगी का नज़राना भी नहीं देख पता है।
भीड़ में भी सीने से लगा के दूध पिला देती है
बच्चा अगर भूखा हो तो माँ शर्म को भुला देती है।
एक औरत अपनी ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा
दर्द हमें पैदा करते वक़्त सेहती है तभी तो
हर बच्चे के दिल में उसकी माँ ही रहती है
मेरी जान मेरी माँ।
मैने बिना मतलब निकाले रिश्ते निभाने वाला
इंसान देख है इस जहान में केवल माँ ही है
जिसकी नज़र से मैने यह आसमान देखा है
” मेरी माँ “.
मेरी हर कोशिश को खुदा सफल कर देता है
मेरी माँ का होना मुझे मुकम्मल कर देता है।
कोई दुआ असर नहीं करती जब तक वो हम
पर नज़र नहीं रखती हम उसकी खबर रखे या
ना रखे वो कभी हमें बेखबर नहीं रखती, मेरी माँ।
उसको जब भी देखता हूँ मेरी मन्नत पूरी हो जाती है
उसमे, उससे, उसपर, ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है।
maa sad shayari odia
सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये
माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये !
मुझे माफ़ कर मेरे या खुदा झुक कर करू तेरा सजदा
तुझसे भी पहले माँ मेरे लिए ना कर कभी मुझे माँ से जुदा !
तेरे क़दमो मे ये सारा जहां होगा एक दिन
माँ के होठो पे तबस्सुम को सजाने वाले !
माँ मै तुझको खोना नही चाहती
तुझे देख रोना नही चाहती
तुझसे जुड़ गया है दिल मेरा
तुझे छोड़ कुछ पाना नही चाहती !
तेरे दामन मे सितारे है तो होगे ऐ फलक
मुझको मेरी माँ की मैली ओढ़नी अच्छी लगी !
सीधा साधा भोला भाला में ही सबसे अच्छा हूँ
कितना भी हो जाऊ बड़ा माँ में आज भी तेरा
छोटा बच्चा हूँ।
जज्बात माँ के संग माँ जिक्र तुम्हारा मेरे
ख्यालों में मेरी ही अधूरी परछाई बनकर
आता है बिना तुम्हारे मेरी शख्सियत को
ज़िन्दगी का नज़राना भी नहीं देख पता है।
भीड़ में भी सीने से लगा के दूध पिला देती है
बच्चा अगर भूखा हो तो माँ शर्म को भुला देती है।
एक औरत अपनी ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा
दर्द हमें पैदा करते वक़्त सेहती है तभी तो
हर बच्चे के दिल में उसकी माँ ही रहती है
मेरी जान मेरी माँ।
मैने बिना मतलब निकाले रिश्ते निभाने वाला
इंसान देख है इस जहान में केवल माँ ही है
जिसकी नज़र से मैने यह आसमान देखा है
” मेरी माँ “.
मेरी हर कोशिश को खुदा सफल कर देता है
मेरी माँ का होना मुझे मुकम्मल कर देता है।
कोई दुआ असर नहीं करती जब तक वो हम
पर नज़र नहीं रखती हम उसकी खबर रखे
ना रखे वो कभी हमें बेखबर नहीं रखती, मेरी माँ।
लोग चले है जन्नत को पाने अरे उन
बेख़बरों को बता दो की माँ घर पर ही है
maa beti sad shayari
मैं खुद पर गुरूर क्यों न करू,
मेरी माँ जो कहती हैं कि,
बेटी तू हज़ारो में नहीं बल्कि दुनिया में एक हैं।
धुप हो या बरसात संग संग चलती है,
हां जनाब वह मेरी बेटी हैं जो मेरे संग पग पग चलती हैं।
अपने उन नाज़ुक क़दमों से कुछ दूरी तय कर लेती है,
मेरी बेटी जब डगमगाती है तो मेरा हाथ पकड़ लेती है।
सुनो जनाब माँ से माँ तक के सफर का नाम है बेटी।
तेरे चेहरे पर जो ये नूर आता हैं,
मेरी बेटी ये ही तो मेरे दिल को सकून दिलाता हैं।
जितना भी देखो उसे देखे थकती नहीं ये आंखे,
क्यूंकि साहब बेटियां होती ही है खुदा की नियामते।
बिटिया रानी जब तक जिएंगे,
तुम्हें हम बहुत मिस करेंगे,
भले साथ जितना भी हो,
लेकिन हम हरदम तुम्हें याद करेंगे।
पापा के जीवन भर के अरमानों की मैं हूँ पूँजी,
मम्मी की ममता की छुअन मेरी कानों में यु गूँजी।
बेटी पर कुछ सुंदर लाइनों
क्या कहूं कि बेटियां क्या होती हैं,
ये जो न हो तो बस क़िस्मत सोती है।
बेटियाँ कमजोर नहीं होतीं है।
बंदूक से नहीं खेलती तो क्या हुआ,
पर आग से खेलना उन्हें बेटों से बेहतर आता है।
पूरी दुनिया को एक पल में यु घूम ले कोई,
माँ की बस गोद मिले और बेटी चूम ले कोई।
औरत हूँ अभिशाप नही हूँ,
बेटी हूँ कोई पाप नहीं हूँ,
क्यूँ इतना भेदभाव है मन में,
क्यूँ इतना अस्वीकार है दिल में।
आँगन का श्रृंगार है बेटी,
खुशियों का अंबार है बेटी,
जीने का अधिकार न छिनों,
जीवन का आधार है बेटी।
इस दुनिया मे उन सभी को जन्नत मिल जाती है,
जिनके आँगन में बेटी की मुस्कान खिल जाती है।
Also read this
Which engineering branches are the toughest?
Best Love Shayari in English 2024
15+ best 2 Line Love Shayari in English 2024
Attitude Shayari For Girls In Hindi