Best 50 Farewell Shayari In Hindi Vidai Shayari Hindi Mei
Farewell Shayari In Hindi Vidai Shayari Hindi Mei — दोस्तों हम सभी जानते हैं कि फेयरवेल या विदाई ज्यादातर दुखदायी होता है फिर चाहे वो स्कूल से, कॉलेज से, होस्टल से से से या घर से ही क्यों ना हो पर अगर फेयरवेल से पहले का समय अच्छा गुजरा हो तो फेयरवेल अच्छी यादें भी छोड़ जाता है इन्हीं सब बातों को लेकर हम आज का ये पोस्ट आपके लिए लाये हैं। आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए इस तरह की ढेरों हिन्दी की शायरी लाये हैं। उम्मीद है कि हमारा आज का ये Farewell Shayari In Hindi या Vidai Shayari Hindi Mei का पोस्ट आपके दिल को को जरूर छू जायेगा।
school farewell Shayari in Hindi
वो जो जाते हैं स्कूल उन रास्तों से जुदा हम हो गए
आज अपने स्कूल से विदा हम हो गयेविदा तो होना ही था आपको आज हो या कल
पर जुदा कभी मत होना ये वादा करो अब।
आज आप भी हमें यादों के संग छोड़ जाएंगे
यही शुभकामनाएं हैं हमारी,
न रहे कोई ख्वाहिश अधूरी तुम्हारी !
Happy Farewell Dear !
2. आपकी सोच को आवाज हम देंगे,
आपके ख्वाब को आगाज हम देंगे,
आपके जाने पर इतना भरोसा दिलाते हैं,
आपके इरादों को परवाज हम देंगे !
Happy Farewell !
3. क्या बताऊं खूबियां आपकी विदाई पर,
महकता था दिन आपके मुस्कुराने पर,
जहां भी रहो कामयाबी की मिसाल बनो !
Happy Farewell Dear !
इसे भी पढ़ें:Earth Day 2023 Wishes & Quotes in Hindi: पृथ्वी दिवस पर इन मैसेज और स्लोगन के जरिए प्रियजनों को दीजिए बधाई
4. आज यहां से विदा हो कर चले
जाओगे,पर आशा है कि
जहां भी जाओगे, खुशियां ही
खुशियां पाओगे !
Happy Farewell !
बॉस के लिए फेयरवेल कोट्स (Farewell Quotes for Boss in Hindi)
5. आपकी विदाई की इस बेला में
कहता हूं सच, रह जाऊंगा अकेला मैं
फिर भी दुख-सुख में हूं आपके साथ
आप रहो जहां वहां मिले नई सौगात !
Happy Farewell !
6. आप का साथ धूप में छांव है
आप का साथ समंदर में नाव है
आप का साथ अंधकार में प्रकाश है
कर रहे हैं आज आप को विदा
पर दिल में आपका ही नाम है !
Happy Farewell !
7. बेफिक्र था मैं
सर पर जो आपका हाथ था,
बे हिसाब था मैं
आपके हाथों में जो हिसाब था,
विदा तो कर दूंगा आज आपको,
लेकिन यह बहते आंसू ना रोक पाऊंगा।
Happy Farewell !
सीनियर्स के लिए फेयरवेल कोट्स (Farewell Quotes in Hindi for Seniors)
8. विदाई का ये दिन है, माहौल थोड़ा गमगिन
लेकिन दुआ है रब से, आप यूं ही हंसते रहो,
महकते रहो, सबके दिल में बसते रहो।
Happy Farewell !(ईद मुबारक विशेज इन हिंदी)
9. आज मिलेंगे, कल मिलेंगे
विदा हो जाओगे आज आप
ना जाने फिर कब मिलेंगे !
Happy Farewell !
इसे भी पढ़ें:Akshaya Tritiya 2023 Wishes & Quotes in Hindi: अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं और बधाई संदेश
10. मिट्टी से सोना बना दिया
भाग्य में नहीं था वो भी दिला दिया
विदा तो हो रहे हो आज आप हमारी जिंदगी से
पर जाते-जाते भी आपने खुशी के आंसू रुला दिया !
Happy Farewell !
11. विदाई की घड़ी है
हर आंख नम पड़ी है
हर कामना हो पूरी आपकी यही शुभकामना है !
Happy Farewell !
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Also read this
Which engineering branches are the toughest?
Best Love Shayari in English 2024
15+ best 2 Line Love Shayari in English 2024
Attitude Shayari For Girls In Hindi