छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी
यहाँ पर आप कुछ दर्द भरी शायरी दी हुयी है जब कोई किसी को छोड़कर चले जाता है तो दिल बहुत रोटा है और उनको याद करता है तब आप ये शायरिया पढ़ सकते है।
रोती हुई आँखे कभी, झूठ नहीं बोलती क्योंकि,
आँसू तभी आते हैं, जब कोई अपना दर्द देता है!
दिल में छुपी है वो दर्द की बातें,
जो लब पर ना आने देते हैं हम।
तू चाहेगी मुझे मेरी तरह और,
जब कोई छोड़ देगा तुझे तेरी तरह।
दिल तोड़कर मुस्कुरा रही हो आज,
देखना एक दिन तुम्हें भी पछताना होगा।
ना रहा करो उदास किसी बेवफा की याद में,
वो खुश है अपनी दुनिया में तुम्हारी दुनिया उजाड़ के।
Gam Bhari Shayari
निचे मेने रुलाने वाली शायरी फोटो शेयर की है आप इनको आसानी से डाउनलोड कर अपने किसी चाहने वालो को या जिसके लिए आप रट हो उनको भेज सकते हो।
आप दर्द भरी प्रेम शायरी हिंदी में इसलिए खोज रहे हैं क्योंकि आप अपने प्यार में दर्द का अनुभव कर रहे हैं। यह सच है क्योंकि प्यार जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है जहां व्यक्ति को आमतौर पर खुशी मिलती है। हालाँकि, हिंदी में प्रेम शायरी की आपकी खोज इस बात की ओर इशारा करती है कि आपको प्यार में ख़ुशी नहीं मिल रही है, बल्कि आप दर्द का अनुभव कर रहे हैं।
दर्द में भी आप मुस्कुराना सीख गए,
मतलब आप अच्छे से जीना सीख गए।
पत्थर की दुनिया भावनाएँ नही समझती,
और वो मेरे दिल में क्या है ये बात नही समझती।
उसने पूछा आजकल क्या करते हो,
बोल दिया, मोहब्बत के सिवा सब करता हु।
सबसे दर्द भरी शायरी
जो नींद चुराते है वो कहते है की सोते क्यों नहीं,
जब इतनी ही चिंता है तो हमारे होते क्यों नहीं।
बहुत दर्द होता है उस इंसान का याद आना,
जो हमें गलती से भी याद नहीं करता।
मरने वाले तो एक दिन बिना बताये मर जाते है,
रोज तो वो मरते है जो,
अपने से जायदा किसी और को प्यार करते है।
मोहब्बत इतनी थी कि उनको बताई ना गयी,
चोट दिल पर थी इसलिए दिखाई ना गयी।
चाहते नहीं थे उनसे दूर होना,
पर दूरिया इतनी थी की मिटाई ना गयी।
वक़्त नूर को बेनूर कर देता है,
छोटे से जख्म को ताज़ा कर देता है,
कौन चाहता है मोहब्बत से दूर होना,
लेकिन वक़्त सबको मजबूर कर देता है।
सफ़र भी तुमने कराया था मोहब्बत की कश्ती पे,
अब नज़रे ना फ़ेर, मुझे डूबता हुआ भी देख।
टूट गया अब दिल, बवाल क्या करे,
खुद ही पसंद किया था, अब सवाल क्या करे।
इतना परेशान ना कर ए जिंदगी,
हम कोनसा बार बार यहा आने वाले है।
जिंदगी में एक मुकाम पर इंसान बेबस हो जाता है,
जब किसीका हो कर भी उसका हो नहीं सकता।
किसी की याद में दर्द भरी शायरी
यु रात को जागना हर किसी को नहीं आता,
उसके लिए टूटा हुआ दिल होना चाहिए।
बदलें नही हैं हम मेरी भी कुछ अधूरी कहानी है,
अब बुरे बन गए, ये सब अपनो की मेहरबानी है।
रिश्ता नहीं रखना तो नज़र क्यों रखते हो,
किस हाल में जिन्दा हु ये खबर क्यों रखते हो।
शीशा के सामने हस्ता हुवा पकड़ा गया,
दिल में दर्द था और हंसता चेहरा पकड़ा गया।
Dard bhari shayari in Hindi
जहन में तेरे जब-जब इश्क का ख्याल आएगा।
ये शख्स तुम्हें सबसे पहले याद आएग
Dard Bhari Shayari
कौन कहता है नफरतों मैं दर्द होता है,
कुछ मोहब्बत बड़ी कमाल की होती है !!
सफेद लिबास उसे बहुत पसंद था मगर,
आज जो हम कफन में लिपटे हैं,
तो वो रोता क्यों है !!
सीख जाओ वक़्त पर,
किसी की चाहत की कदर करना
कहीं कोई थक ना जाए,
तुम्हें अहसास दिलाते — दिलाते !
जिंदगी अभी उदास ना होना
कभी किसी बात पर निराश ना होना
यह जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना ।
तुमसे ही रूठ कर,
तुमको ही सोचते रहना,
हमें तो ढंग से,
नाराज होना भी नहीं आता !
प्यार सभी को जीना सिखा देता है,
वफा के नाम पर मरना सिखा देता है,
प्यार नहीं किया तो कर के देख लो यारों,
जालिम हर दर्द सहना सिखा देता है !
दर्द बहुत हुआ दिल के टूट जाने से,
कुछ न मिला उनके लिए आँसू बहाने से,
वो जानते थे वजह मेरे दर्द की,
फिर भी बाज़ न आये मुझे आजमाने से !
दुख होता है बहुत ज्यादा मुझको,
जब अपनों का साथ अचानक छूट जाता है,
कुछ कर नहीं पाता कुछ कह नहीं पाता,
हर बार ये दिल अकेला रह जाता है !
दर्द भरी शायरी
तेरी याद आई तो थोड़ा उदास हो जाऊंगा,
ज़िन्दगी से फिर एक बार निराश हो जाऊंगा,
कभी सोचा भी ना था ऐसा भी होगा,
तेरी ख़ुशी के लिए मै खुद को रूलाऊंगा !
हम मौत को भी जीना सिखा देंगे
हम मौत को भी जीना सिखा देंगे
बुझी जो समा उसे भी जला देंगे !
मोहब्बत ना मिली लेकिन नफरत बहुत मिली,
ज़िन्दगी मिली लेकिन राहत ना मिली,
महफ़िल में तेरी हर एक को हंसता देखा मैंने,
बस हमे ही हंसने की इजाज़त ना मिली !
फूलों की महक जैसे हैं हम कोई पहचाने तो सही
दिल क्या चीज है जान भी दे दे
कोई मांगे तो सही !
चाहे कितना भी हंसो खेलो दुनिया के मेले में,
लेकिन जो दिल में बसा हो,
याद वही आता है अकेले में !
साथ ना रहने के बहाने होते हैं सिर्फ,
जिसे रहना हो वो परिवार तो क्या,
ऊपर वाले से भी लड़ जाता है !
यकीन मानो तकलीफ तो बहुत हैं,
लेकिन किसी से बया करूं ऐसा जिंदगी में कोई नहीं !
हो गया जो होना था अब सिर्फ जीना है,
सबको Ignore करके !
सफेद लिबास उसे बहुत पसंद था मगर,
आज जो हम कफन में लिपटे हैं,
तो वो रोता क्यों है !!
तेरे चले जाने के बाद इतने गम मिले की,
तेरे जाने का गम भी याद ना रहा !
महफ़िल में गले मिलके वो धीरे से कह गए,
ये दुनिया की रस्म है,
इसे मोहब्बत न समझलेना !
गुजरता है दिन ब-मुश्किल,
पर रात नहीं गुजरती,
तेरे बिना मेरे हमदम,
ज़िंदगी अब नहीं गुजरती !
रोज एक नयी तकलीफ रोज एक नया गम,
न जाने कब एलान होगा की मर गए है हम !
शायरी में सिमटते कहाँ हैं दिल के दर्द दोस्तों,
बहला रहे हैं खुद को जरा कागजों के साथ !
मुँह खोल कर तो हंस देता हूँ मैं हर किसी के साथ,
लेकिन दिल खोल कर हंसे मुझे जमाने गुजर गए !
कल रात बरसती रही सावन की घटा भी,
और हम भी तेरी याद में दिल खोल के रोए,
लोग देते रहे ज़ख्म, सुलगती रही आँखें,
हम दर्द के मारों को न सोना था, न सोए !
तो दोस्तों आज हम आप लोगों के साथ फिर से शेयर करने वाले हैं दर्द भरी शायरी हिंदी में लिखी हुई का बहुत सारा कलेक्शन जो की आप लोगों को अच्छा लगेगा।
और आप लोग कहीं से भी सर्च करके यहां तक पहुंच कर आपको दर्द भरी शायरी हिंदी में लिखी हुई पढ़ना चाहते हैं इसका मतलब यह है कि आपका दर्द बहुत बड़ा है या फिर आपको बहुत ज्यादा दर्द मिल रहा है ।
और आप इस तरह की शायरी पढ़ कर अपने दिल को तसल्ली या फिर यूं कहें कि दिल को सुकून देना चाहते हैं तो आप लोग सही जगह पर आए हो क्योंकि यहां पर हम आप लोगों के लिए बहुत सारी ऐसी शायरियों का कलेक्शन करके रखा है आप नीचे जाइए और सारी शायरियां पढ़ लीजिए जिससे क्या आपको सुकून मिल जाए।
दर्द भरी शायरी हिंदी में लिखी हुई
अगर मैं लिखूं तो पूरी किताब लिख दूँ,
तेरे दिए हर दर्द का हिसाब लिख दूँ।
डरता हूँ कहीं तू बदनाम ना हो जाए,
वरना तेरे हर दर्द की कहानी में मेरा हर ख्वाब लिख दूँ।
प्यार सभी को जीना सिखा देता है,
वफ़ा के नाम पे मरना सिखा देता है।
प्यार नहीं किया तो करके देख लो यार,
ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है।
कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे,
ऐसा कर ऐ खुदा मेरी हस्ती मिटा दे।
यूं घुट घुट के जीने से तो मौत बेहतर है,
मैं कभी न जागूं मुझे ऐसी नींद सुला दे।
अगर खुदा ने पूछा तो कह देंगे हुई थी,
मोहब्बत, मगर जिससे हुई,,
हम उसके काबिल न थे।
मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी,
हुई हर एक निशानी।
अब चाहे वो दिल का दर्द हो या,
आँखों का पानी।
अपना बनाकर फिर कुछ दिन में,
बेगाना बना दिया।
भर गया दिल हमसे तो मजबूरी,
का बहाना बना दिया।
उन लोगों का क्या हुआ होगा,
जिनको मेरी तरह गम ने मारा होगा।
किनारे पर खड़े लोग क्या जाने,
डूबने वाले ने किस किस को पुकारा होगा।
वो नही आती पर अपनी निशानी भेज देती है,
ख्वाबो में दास्ताँ पुरानी भेज देती है।
उसकी यादों के पल कितने भी मीठे हैं,
मगर कभी कभी आँखों में पानी भेज देती है।
जाने लागे जब वो छोड़ के दामन मेरा,
टूटे हुए दिल ने एक हिमाक़त कर दी।
सोचा था कि छुपा लेंगे ग़म अपना,
मगर कमबख्त आँखों ने बगावत कर दी।
कभी रो के मुस्कुराए कभी मुस्कुरा के रोए,
जब भी तेरी याद आई तुझे भुला के रोए।
एक तेरा ही तो नाम था जिसे हज़ार बार लिखा,
जितना लिख के खुश हुए उस से ज़यादा मिटा के रोए।
ना मेरा दिल बुरा था,
ना उसमे कोई बुराई थी।
बस नसीब का खेल है,
क्योंकि किस्मत में जुदाई थी।
एक दिन हम भी कफन ओढ़ जायेंगे,
सब रिश्ते इस जमीन के तोड़ जायेंगे।
जितना जी चाहे सता लो मुझको,
एक दिन रोता हुआ सबको छोड़ जायेंगे।
Also read this
Which engineering branches are the toughest?
Best Love Shayari in English 2024
15+ best 2 Line Love Shayari in English 2024
Attitude Shayari For Girls In Hindi