100+ Cute Shayari: Expressing Adorable Feelings in Words 2024 | Cuteness Shayari Collection

Rate Thispost

नमस्कार दोस्तों, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नये पोस्ट के साथ जिसका टाइटल क्यूट शायरी (Cute Shayari in Hindi) है। हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको पसंद आएगी और आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे।

अब किसी गैर का कब्जा है उनके दिल पर,
यानी बेघर हो गए हैं हम अपना मकान होते हुए।

Cute Shayari in Hindi Image

वो मुझसे बिछड़ना चाहती थी,
मैंने कहा दुआ कर मेरी मौत की।

एक चेहरा मेरी आंखों में आबाद हो गया,
उसे इतना पढ़ा कि वो मुझे याद हो गया।

मिल जाए तो इज्जत करना उनकी,
ना मिले तो उन्हे बदनाम मत करना।

कोई तो करता होगा हमसे खामोश मोहब्बत,
हम भी किसी की अघुरी मोहब्बत रहे होंगे।

हर किसी के हाथ बिक जाने को तैयार नहीं,
ये मेरा दिल है तेरे शहर का अखबार नहीं।

कुछ हार गई तकदीर कुछ टूट गये सपने,
कुछ गैरों ने किया बरबाद कुछ भूल गये अपने।

मेरा और उसका कुछ ऐसा किस्सा है,
मेरी छोटी सी दुनिया का वो खुबसूरत हिस्सा है।

Cute Shayari for Gf

उसने मांगी भी तो जुदाई मांगी हमसे
और हम है की इन्कार ही ना कर सके।

क्यूट शायरी हिन्दी मे

कभी कभी की मुलाकात ही अच्छी है,
कदर खो देता है रोज का मिलना।

दिल की जिद हो तुम वरना,
इन आंखो ने बहुत लोग देखे है।

सब कुछ तो हैं बस सुकून की कमी हैं,
सफर तो जारी हैं बस हमसफ़र की कमी हैं।

महोब्बत का परिंदा हु किसी से बैर नही रखता,
जहाँ नफरते बिखरी हो वहाँ मैं पैर नही रखता।

अच्छे सभी होते हैं ,
बस पहचान बुरे वक्त में होती है।

बार बार आईना पोंछा मगर, हर तसवीर धुंधली थी,
न जाने आईने पर औस थी या, हमारी आँखें गीली थीं।

कल किसने देखा है तो आज भी खोंए क्यों,
जिन घड़ियों में हंस सकते हैं उन घड़ियों में रोए क्यों।

Shayari on Cute Smile

दर्द तो अपने ही देते हैं पराये तो गलती से,
धक्का लगने पर भी सॉरी बोल देते हैं।

Cute Shayari in Hindi Image

बराबर खफा हो बराबर मनाये,
ना तुम बाज आओ ना हम बाज आये।

तड़प है कसक है खलिश है और सजा है,
कौन कमबख्त कहता है कि इश्क़ मे मजा है।

अंधे निकालते हैं नुक्स मेरे किरदार में,
बेहरो को शिकायत है कि मैं गलत बोलता हूं।

जिस हालात से गुज़र रहे हैं हम,
कोई और होता तो कबका गुजर जाता।

आजकल रोज इश्क़ मे हदे पार की जा रही है
रोज नयी प्रेम कहानियाँ अखबार की जा रही है।

क़ुर्बान हो जाना वो इश्क़ नहीं,
बदल जायेंगे रास्ते दो दिन में जनाब फिर कोई जिक्र नहीं।

तू मेरा में तेरा बाकी मतलब का संसार,
महादेव में करता हूं तुमसे बेहद ज्यादा प्यार।

Love Cute Shayari

इतना तो यकीन है मुझे अपने पर,
कि लोग हमें छोड़ तो सकते हैं लेकिन भूल नहीं सकते।

क्यूट शायरी हिन्दी मे

मेरे ख्यालो में सिर्फ तुम हो तुम्हे कैसे भुला दूँ,
इस दिल की धड़कन हो सिर्फ तुम तुम्हे कैसे निकाल दूँ।

हमको दीवाना कर दिया एक नजर देख कर,
हम कुछ भी न कर सके बार बार देख कर।

जरा ख्याल की जिए मर न जाऊँ कहीँ,
बहुत जहरीली है तेरी ख़ामोशी मैं पी न जाऊँ कहीँ।

न जाने वो कोन है जो बिन बुलाये आता है,
मेरे ख्याल से तेरा ख्याल ही होगा जो मुझे सताता है।

झूठ कहूँ तो बहुत कुछ है मेरे पास,
सच कहूँ तो कुछ नही सिवा तेरे मेरे पास।

दुआ करना दम भी उसी तरह निकले,
जिस तरह तेरे दिल से हम निकले।

शाख़ों से टूट जाएँ वो पत्ते नहीं हैं हम,
आँधी से कोई कह दे कि औक़ात में रहे।

Cute Couple Shayari

बिन वजह गुस्सा हो तो तुम्हे चुप रहना होगा,
तुम्हे आशिक़ी का शौक है तो ये सब भी सहना होगा।

Cute Shayari in Hindi Image

कुछ भी ना बचा हर बात हो गई,
आओ चाय पिएँ बहुत रात हो गई।

कुछ यूँ भर लिया है मैंने अपनी आँखों में उन्हें,
अब ये आइना मुझे मेरी तस्वीर नहीं दिखाता।

अग़र मग़र और काश में हूँ,
मैं खुद अपनी तलाश में हूँ।

शायद उसे भी लग गई इस दौर की हवा ,
उसके आने जाने का अब रास्ता बदल गया।

जब जिम्मेदारियों ने थामी उंगली हमारी,
तब मुहब्बत को कंधे से उतार दिया हमने।

मेरी सच्ची मोहब्बत ठूकरा कर क्या मिला तुझे,
तूने तो खुद को उसके हवाले किया जिसे जिस्म की चाहत थी।

वो दिल ही क्या जिसका कोई लुटेरा न हो,
वो यादें ही क्या जिसमें किसी का बसेरा न हो।

Cute Shayari in Hindi

मैं उसका हूं यह राज तो वह जान चुकी है,
वो किसकी है यह सवाल मुझे सोने नहीं देता।

क्यूट शायरी हिन्दी मे

गलतफहमी में जिंदगी गुजार दी,
कभी हम नहीं समझे कभी तुम नहीं समझे।

कुछ अधूरी सी है हम दोनों की जिन्दगी,
तुम्हें सुकून की तलाश है और मुझे तुम्हारी।

कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम,
खुद से पहले मुझे एहसास तुम्हारा होता है।

दाम हजारो दिल के लिए कौन चला मंजिल के लिए?
दिल लेकर अब जाए कहा? दुनिया छोडी दिल के लिए।

अब किसी गैर का कब्जा है उनके दिल पर,
यानी बेघर हो गए हैं हम अपना मकान होते हुए ।

झूठी हँसी से जख्म और बढ़ता गया,
इससे बेहतर था खुलकर रो लिए होता।

Cute Eyes Shayari

दिल की खामोशी से सांसो के ठहर जाने तक,
मुझे याद रहेगा वो अजनबी मेरे मर जाने तक।

Cute Shayari in Hindi Image

वो मुझसे बिछड़ना चाहती थी,
मैंने कहा दुआ कर मेरी मौत की।

सुलझा हुआ सा समझते हैं मुझको लोग,
उलझा हुआ सा मुझमें, कोई दूसरा भी है।

ख्वाब में कोई मुझको आस दिलाने बैठा था,
जगा तो मैं खुद अपने ही सिरहाने बैठा था।

तलब ऐसी है की सांसों में समा लू आपको,
और किस्मत ऐसी है की देखने को भी मोहताज हूं।

अगर मिलती मुझको दो दिन की बादशाही साहेब,
तो मेरी सियासत में तेरी तस्वीर के सिक्के चलते।

उम्मीद तो नहीं तोड़ना चाहते थे हम,
पर जिनसे उम्मीद जुड़ी हुई थी वहीं न रहे तो उम्मीद भी ना रही।

तुम याद ना करो तो भी अच्छे लगते हो,
खुदा जाने अगर याद करते तो क्या होता।

Cute Love Shayari

साथ देने की क्या बात करते हो जनाब,
मैंने साथ छोड़ने में भी उसका साथ दिया है।

क्यूट शायरी हिन्दी मे

बेच दू क्या सारी परेशानियो को मौत अच्छा दाम दे रही है,
ख्वावों के टूटने से दिल के टूटने तक वो दुःख बताओ जो हमने ना सहा हो।

शिकायत नहीं ज़िन्दगी से के आप साथ नहीं,
बस आप खुश रहना हमारी तो कोई बात नहीं।

बदल जाती है ज़िन्दगी की भी तो सच्चाई उस वक़्त,
जब कोई तुम्हारा तुम्हारे ही सामने तुम्हारा नहीं रहता।

जो दिल को अच्छा लगता है उसी को दोस्त कहता हूँ,
मुनाफिक बनके रिश्तों की सियासत मैं नहीं रखता।

दुआओ को भी अजीब इश्क है मुझसे,
वो कबूल तक नहीं होती मुझसे जुदा होने के डर से।

अब उसके साथ रहूँ या फिर उस से किनारा कर लूँ,
जरा ठहर जा ऐ दिल मैं ये फैसला दोबारा कर लूँ।

आज फिर से हम तेरी गली से गुजरे,
लगता है की फिर उदासी दिल में दस्तक देगी।

Cute Girl Shayari

तेरा पता नहीं पर मेरा दिल कभी तैयार नहीं होगा,
मुझे तेरे अलावा कभी किसी और से प्यार नहीं होगा।

Cute Shayari in Hindi Image

ब्याज भरती हैं उम्र भर आँखें,
इश्क़ ऐसा उधार होता है।

खुद-ब-खुद शामिल हो गए तुम मेरी साँसों में,
हम सोच के करते तो फिर कभी मोहब्बत न करते।

उनकी मुस्कान और मेरा गम,
बड़े प्यार से रहते हैं हम।

खुद ही तन्हाइयों का बोझ उठाना होगा,
चल मेरे दिल तुझे फिर से मुस्कुराना होगा।

तुम्हारे अंदाज़ ही निराले थे,
हम कहाँ नज़रअंदाज़ करने वाले थे।

पास आओ एक अल्फ़ाज़ सुन लो,
प्यार है तुमसे बेपनाह बात सुन लो।

वो जाम ही क्या जो राज अंदर के ना खोले,
वो मोहब्बत ही क्या जो सर चढ़के ना बोले।

Cute Shayari for Girls

जहाँ जहाँ लिखीं मेरी किरदार में ज़िल्लतें,
वहीँ वहीँ लिए फिरती है ये तक़दीर मुझे।

Cute Shayari in Hindi Image

कभी आओ हमसे मिलने सनम
मुंह दिखाई मे जान डाल देंगे।

कुछ इस अदा से हाल सुनाना ए दिल,
वो खुद ही कह दें किसी को भूल जाना बुरी बात है।

हम अगर अपनी तस्वीर बनाने लग जाएं तो
सिर्फ़ खुद की आँखों और जुल्फों मे कई ज़माने लग जाएं।

तलाशिए खुद को कुछ इस तरह,
पाने वाले को नाज़ और खोने वाले को।

अफसोस रहे कल लगेगी बेवफाओ की महफ़िल,
वक़्त पर आना मेरी जान मेहमान -ए-खास हो तुम।

ना कुछ उन्होंने कहा ना कुछ हम कह सके,
बस चेहरे की मुस्कुराहटें गुफ़्तगू बन गयी।

दिल की खामोशी से सांसो के ठहर जाने तक,
मुझे याद रहेगा वो अजनबी मेरे मर जाने तक।

मुझे परवाह नहीं दुनिया खफा रहे,
बस इतनी सी दुआ है मेरे दोस्त मेहरबां रहे।

Cute Love Shayari For Girlfriend-Boyfriend

बस यू ही मेरे मुस्कराने की! तुम वजह बने रहना,
जिंदगी में न सही! मगर मेरी जिंदगी बने रहना..


Romantic Shayari For Gf

बेशक तुम्हारे चाहने वाले बहुत होंगे, ये माना हमने पर,
कोई तुम्हारी नफ़रत से भी मोहब्बत करे तो कहना हमे..


Cute Love Shayari For Girlfriend-Boyfriend

प्यार वो है, जिसमे किसी के मिलने की,
उम्मीद भी न हो..फिर भी इंतज़ार_उसी का हो…!


Humsafar Shayari For Cute Couples

मेरा सफर अच्छा है लेकिन,
मेरा हमसफ़र उससे भी अच्छा है!


Love shayari, romantic love shayari, cute love shayari, love shayari hindi, sad love shayari, heart touching shayari of a love, love sayri, sad love quotes in hindi, true love status in hindi, true love shayari, Love shayri, 2 line love shayari in hindi, love quotes in hindi for girlfriend, love line in hindi, love attitude status, best love quotes in hindi, cute love status hindi, sweet love sms hindi, 2 line love status in hindi, love romantic shayari

Nahi thi hume kisi ko Dekhne ki bhi fursat,
Bas aap zindagi mein aaye Aur hum shayar ban gaye..


Best Love Sms Quotes

Tu Hi Mera Pyaar Hai Tu Hi Meri Bandagi,
Tu Hi Mera Khuwaab Hai Tu Hi Meri Zindagi..


Cute Love Shayari For Girlfriend-Boyfriend

Agar is duniya mein Caste/Religion na hote,
To na jane kitni love stories Puri ho jati..


love quotes in english for her, English quotes about life and love, heart touching quotes in english, romantic quotes in english, romantic love quotes, quotes about love and life, inspirational love quotes, true love quotes for couples, love quotes for her, love quotes for him, feeling love quotes, short love quotes

Gf/Bf hona hi pyaar nahi hota,
Koi aisa ho jo aapse zyada Apki care kare,
Wo bhi pyaar hai..


romantic shayari for gf, romantic lines in hindi, heart touching lines, most touching love messages, deep love messages for her, love messages for wife, deep love messages for him, love messages for her from the heart, sweet love messages to your girlfriend, love messages in hindi, short love messages, Romantic Love Messages

Jise Pyar Karo Use Agar Pa Liya Jaye Toh Isse Kismat Kehte Hai,
Aur Jo Kismat Mein Nahi Hai Phir Bhi Usi Se Pyar Karo
Toh Ise Mohabbat Kehte Hai..


Cute Love Shayari For Girlfriend-Boyfriend

love quotes hindi, love shayari for girlfriend, lovesove, love sms in hindi, love lines in hindi, love shayari in hindi for boyfriend, love quotes in hindi for her, dil love shayari, shayari love, two line love shayari, love shayri for gf, love shayari in hindi, sad love shayari with images, heart touching love shayari, hindi love quotes, 2 line love status, hindi quotes about life and love, Love shayari, romantic love shayari

Kuch Log itne special hote Hai ki agar unse baat ho jaye,
To dil ko sukoon aa Jata hai..


love romantic shayari, love sms in hindi for girlfriend, love sms hindi, love status in hindi for girlfriend, sweet love letter for girlfriend in hindi, heart touching love shayari in hindi for girlfriend, love sayari, shayari on love, hindi love shayari, hindi shayari love sad, love shayari 2 line, love shayari image, love quotes in hindi for him, miss u shayari for love, beautiful love status, love shayari status, shero shayari love hindi, romantic shayari on love in hindi

Zaruri nhi mohabbat mein Roz baatein ho,
Khamoshi se ekdusre ki DP Dekhna bhi ishq hai..


Cute Love Shayari For Girlfriend-Boyfriend

Me Lab Hu, Meri Baat Ho Tum,
Me Tab Hu, Jab Mere Sath Ho Tum

Kya Aapki Life Main Koi Aisa Hai,
Jisko Aap Kabhi Khona Nahi Chahate..


Cute Love Shayari For Love Couples

Girlfriend ऐसी हो जो बोले बस तुम मेरे हो जाओ,
कसम से रोज सुबह चाय बनाके पिलाया करूंगी!


Love Messages For Her From The Heart

तेरी यादों की खुशबू से हम महकते रहते हैं,
जब जब तुझको सोचते हैं हम बहकते रहते हैं…


Romantic Husband Wife Wallpaper

तुम मेरी बेबसी देखो,
मुझे तुमसे मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं आता!!


Cute Love Shayari For Girlfriend-Boyfriend

dil love shayari, beautiful hindi love shayari, love shayari in hindi for girlfriend

Agar Ishq Sacha Ho
Toh Naseeb Badalte Dher Nahi Lagti.


Sweet Love Quotes To My Girlfriend In Hindi

whatsapp status love, love shayari in hindi for boyfriend, true love shayari, love shayari image, love shayari wallpaper

Agar relationship mein Ek dusre ko time
Doge to wo kabhi khatam Nahi hoge.


Cute Love Shayari For Girlfriend-Boyfriend

latest whatsapp status, व्हाट्सअप स्टेटस, whatsapp status shayari, true love shayari, love shayari image, love shayari wallpaper, Love Shayari In Hindi, Romantic shayari in Hindi with images for girlfriend

Bohot choti si list hai meri Khwahishon ki
Pehli khwahish bhi tum Akhiri bhi tum.


First Love Status In Hindi

facebook status, love shayari status, best line for love in hindi, true love shayari, sweet love sms in hindi, romantic love shayari in hindi

Bohot cute hote hai wo Relationships
Jaha ego attitude ka naam Tak nahi hota.


Cute Love Shayari For Girlfriend-Boyfriend

love quotes in hindi, love shayari for gf, love shayari for girlfriend, love lines in hind, 2 line love shayari

Chahe life mein kaisi bhi
Situation aajaye
Bas tum mera sath
Kabhi mat chorna.


Quotes About Love And Life

beautiful hindi love shayari, love shayari in hindi for girlfriend, love shayari in hindi for boyfriend, true love shayari, love shayari image

Jaan pyari hai Magar jaan se pyare Ho tum.


 Best Love Sms Quotes

whatsapp status love, love shayari wallpaper, Love Shayari In Hindi, Romantic shayari in Hindi with images for girlfriend

Khafa tumse wafa tumse
Dekh lena ek din Nikaah bhi tumse.

Also read this

Which engineering branches are the toughest?

Best Love Shayari in English 2024

15+ best 2 Line Love Shayari in English 2024

Attitude Shayari For Girls In Hindi

best shayari in hindi 

Leave a Comment

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial