Beti Shayari in Hindi 2024| Express Love and Pride for Daughters

Rate Thispost

Beti Shayari in Hindi celebrates the cherished bond between a parent and their daughter, encapsulating the love, pride, and dreams associated with raising a girl child. These heartfelt verses often convey messages of empowerment, encouragement, and unconditional love for daughters, highlighting their significance in family and society. Through the art of poetry, Beti Shayari reflects on the joys, challenges, and aspirations of nurturing and supporting daughters as they grow and thrive.

  1. खुशियों से भरा हो वो संसार,
    जिसमें ताउम्र हो पापा का प्यार।
  2. उस जीवन में नहीं होता कोई गम,
    जिसमें होता हैं पिता का संग।
  3. सारे जग से सुंदर मेरा राज दुलारा,
    मेरा बेटा मुझको जान से प्यारा।
  4. मेरा बेटा मेरा गुरूर है,
    चांद भी शर्मा जाए, वो ऐसा कोहिनूर है।
Papa Beta Quotes And Status In Hindi
  1. बेटा तुम मेरा अभिमान बनोगे,
    मेरी कुल की शान बनोगे।
  2. दुआ है मेरी रब से, तरक्की के झूले में तुम झूलना,
    लेकिन अपने इस बाप को बेटा तुम कभी न भूलना।
  3. बेटे के सिर पर जब पिता का हाथ होता है,
    उसका हर लम्हा खुशहाल होता है।
  4. अपने पिता का बेटा होता है सहारा,
    इसलिए तो वो उनको होता है जान से प्यारा।

Best Beti Shayari in Hindi

Beti Shayari in Hindi - Status

खिलती हुई कलियां है बेटियां,
मां-बाप का दर्द समझती हैं बेटियां,
घर को रोशन करती हैं बेटियां,
लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियां।

***

प्यार होती है बेटियाँ, इमान होती हैं बेटियां
दूर रहकर भी माँ-बाप की जान होती है बेटियां
दुःख दर्द सहकर, लबों से मुस्कुराकर
विश्वभर में खुशियों के सौगात को बिखेरती है बेटियां….।।

***

सम्मान होती है बेटियां, दुलार होती हैं बेटियां
चाय की चुस्की की मधुर मिठास होती है बेटियां
करें यदि कोई इनकी अपमान कभी – भी
हर ज़र्रे-ज़र्रे से निकलती वो तूफान होती हैं बेटियां….।।

Beti Shayari in Hindi - Status

बिटियां नहीं होती बेटों से कम,
जब वो भरती हैं दम।
जिन्होंने समझा उन्हें कम,
एक हुंकार से निकाल दे दम।

***

जिस घर मे होती हैं बेटियां
रौशनी हरपल रहती है वहां
हरदम सुख ही बरसे उस घर
मुस्कान बिखेरे बेटियां जहाँ.

***

बेटी बिना नहीं सजता घरौंदा,
बेटी ही है संस्कारों का परिंदा।
अगर दोगे उसे भी खुला आसमान,
तो बेटी भी बढ़ाएगी परिवार का नाम।

***

बेटियां होती हैं जिंदगी में बहुत खास,
उनके साथ अनोखा होता है एहसास,
हर किसी को होना चाहिए इन पर नाज़,
क्योंकि बेटी है जीवन का साज।

***

मेंहदी कुमकुम रोली का त्यौहार नहीं होता,
रक्षाबन्धन के चन्दन का प्यार नहीं होता,
उसका आंगन एकदम, सूना सूना रहता है,
जिसके घर में बेटी का अवतार नहीं होता।

***

सूने दिन भी दोस्तों, त्यौहार बनते हैं,
फूल भी हंसकर, गले का हार बनते हैं,
टूटने लगते है सारे बोझ से रिश्ते,
बेटियां होती है तो परिवार बनते हैं।

***

जैसे संत, पुरूष को पावन कुटिया देता है,
गंगा जल धारण करने को लुटिया देता है,
जिस पर लक्ष्मी, दुर्गा, सरस्वती की कृपा हो,
उसके घर में ऊपर वाला बिटिया देता है।

***

बेटी से ही आबाद हैं, सबके घर-परिवार,
अगर न होती बेटियाँ थम जाता संसार !!

***

Loading…

लक्ष्मी का वरदान है बेटी..
धरती पर भगवान है बेटी..

***

देवी का रूप देवो का मान है बेटी..
घर को जो रोशन करे वो चिराग होती है बेटी..

***

सबका सम्मान होती हैं बेटी..

मां-बाप का अभिमान होती हैं बेटी..

***

सीता, सावित्री, दुर्गा की प्रतिरूप हैं बेटी..

लक्ष्मी, सरस्वती, राधा का रूप हैं बेटी..

***

सबसे जुदा, सबसे महान होती हैं बेटी..

हम सबकी शान होती हैं बेटी..

***

बेटी पानी है बेटा प्यास है
बेटी आश है बेटा विश्वास है

***

बेटा अंश हैं तो बेटी वंश हैं,
बेटा आन हैं तो बेटी शान हैं।

***

बेटियाँ सब के मुक़द्दर में कहाँ होती हैं,
घर खुदा को जो पसंद आये वहाँ होती हैं।

***

जरूरी नही रौशनी चिरागों से ही हो,
बेटियाँ भी घर में उजाला करती हैं।

***

बेटियां सभी के नसीब में कहाँ होती हैं,
घर खुदा को जो पसंद आ जाये, वहाँ होती हैं।

***

वो शाख है न फूल, गर तितलियाँ न हों,
वो घर भी कोई घर है, जहाँ बच्चियाँ न हों।

***

बेटी की हर ख्वाहिश कभी पूरी नहीं होती,
फिर भी बेटियाँ कभी अधूरी नहीं होती।

***

पूरे घर की “जान” होती हैं बेटियाँ,
दो कुलों की “मान” होती है बेटियाँ।

***

बेटी जन्म पर रोक न लगाओ,
बेटी पैदा होने की खुशिया मनाओ !

पापा बेटी शायरी 

यूं तो हर दिन खास है,
जो मेरा परिवार मेरे साथ है,
पर आज मुझे कुछ कहना है,
मेरी बेटी मुझे गर्व है आप पर
और बेशुमार प्यार है।

***

ऐ-खुदा, मैं तेरा शुक्रिया बार-बार करती हूँ,
अपनी बिटिया से मैं बहुत प्यार करती हूँ,
रखना तूं उसे सलामत जब तक ये चाँद तारे हैं,
बस यही दुआ मैं तुझसे हज़ार बार करती हूँ।

***

सारे जहां की खुशियाँ मैं तुझ पर लुटा दूं,
जिस राह से तूं गुज़रे वहां फूल बिछा दूं,
होगी विदा तूं जब भी मेरे आँगन से “बेटी”,
ख्वाहिश है यही ज़मीं से लेकर पूरा आसमां सजा दूं।

***

बेटी, तुम मेरी जिंदगी की मिठास हो
तुम्‍हारी मुस्‍कुराहट ही मेरी ताकत है
तुम हंसती हो तो जहान हंसता है
यूं ही हंसती, मुस्‍कुराती रहो,
जिंदगी की मिठास हमेशा बनी रहे।

***

नन्हीं-नन्हीं, प्यारी-प्यारी है मेरी बेटी,
घर के कोने-कोने की रोशनी है मेरी बेटी।
खुशनसीब हूँ मैं जो आँगन में है मेरी बेटी,
हमारी तमाम खुशियों की जननी है मेरी बेटी.

***

जैसे खिले फूल बगिया में,
तुम आ खिली मेरे अंगना में,
महके जैसे खुशबू फूलों की,
जीवन मेरा महकाती खुशबू बिटिया की।

***

पलकों को आंसुओं की भनक न कभी लगने देंगें,
ग़मों को तेरी खबर न कभी लगने देंगें,
इसी तरह मुस्कुराये मेरी बच्ची हमेशा,
तेरी खुशियों को किसी की नज़र न कभी लगने देंगें।

***

माँ और बेटी का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता संसार के पवित्र रिश्तों में से एक है। आज आपको यहाँ Maa Beti Ki Shayari प्राप्त होगी जो आपके और आपकी मा के रिश्ते को और मज़बूती देंगे। एक बेटी के लिए उसकी माँ सबसे बड़ी सहायक होती है जिसके साथ वो अपनी सभी बातें साझा करती है। माँ ही है जो अपनी बेटी को सबसे ज़्यादा समझती है। कहते हैं बेटियां माँ की परछाई होती है। बिटिया में माता का प्रतिबिम्ब दिखाई देता है। अपने इस ख़ास रिश्ते को और भी ज़्यादा मज़बूत बनाएं कुछ माँ बेटी शायरी के साथ।

Best Maa Beti Shayari In Hindi

maa beti shayari in hindi
  1. बेटी के जीवन को संवारने की मां होती है वजह, भगवान भी नही ले सकता है मां की जगह।
  2. जब मां बेटी का साथ होता है, तो घर रोशन हो जाता है।
  3. मां बेटी के लिए उसकी ताकत होती है, मुश्किल वक्त में साहस होती है।
  4. जब बेटी के चेहरे पर होता है हंसी, मां को होती है बहुत ही खुशी।
  5. बेटी हर बात में मां का जिक्र करती है, क्योंकि सबसे ज्यादा मां ही बेटी की फिक्र करती है।
  6. किसी दिन जब मेरे जीवन के पन्ने पुरे होंगे, मुझे पता है कि मेरी बेटी सबसे सुंदर अध्यायों में से एक होगी।
  7. बेटी भार नही जीवन का आधार हैं, शिक्षा और स्वास्थ्य उसका भी अधिकार है, बलिदानों की मूरत हैं माँ तो, बलिदानों की सूरत बेटी है।
  8. एक मीठी सी मुस्कान हैं, बेटी,यह सच है कि मेहमान हैं बेटी, उस घर की पहचान बनने चली, जिस घर से अनजान हैं बेटी।
  9. सब ने पूछा बहु दहेज़ में क्या-क्या ले आई, किसी ने ना पूछा की बेटी पीछे क्या-क्या छोड़ आई।
  10. वो कैसे राक्षस होते हैं जो बेटियों को कोख में ही मरवाते है, दुःख की बात ये है की ये राक्षस भी कोख से ही आते हैं।
  11. अपने उन नाज़ुक क़दमों से कुछ दूरी तय कर लेती है, मेरी बेटी जब डगमगाती है तो मेरा हाथ पकड़ लेती है।
  12. बेटियां अनमोल उपहार हैं, जैसे पक्षी और धाराएँ उनके बाल रिबन और धनुष से बंधे होते हैं उनके दिल सपनों से बंधे होते हैं

Mom Daughter Quotes in Hindi

mom daughter quotes in hindi
  1. हमें डांटती है लेकिन वो खुद भी रोती है, वह कोई और नहीं हमारी माँ होती है
  2. क्या कहूं कि बेटियां क्या होती हैं, ये जो न हो तो बस क़िस्मत सोती है।
  3. एक मां अपनी बेटी की सबसे बड़ी ताकत होती है, जब मां साथ होती है, तो ही बेटी कामयाब होती है।
  4. इतनी सी है दुनिया प्यारी, मैं, मां और मोहब्बत हमारी।
  5. एक माँ के प्यार के रूप में शक्तिशाली और बच्चे की आत्मा के रूप में उपचार के रूप में कुछ भी नहीं है।
  6. बेटियाँ स्वर्गदूत हैं जो हमारे दिलों को एकतरफा प्यार से भरने के लिए ऊपर से भेजे जाते हैं।
  7. एक बेटी अतीत की सुखद यादें, वर्तमान के आनंदमय क्षण और भविष्य की आशा और वादा है।
  8. आप मेरे दूत हैं, आप मुझे इस दुनिया में अच्छाई की याद दिलाते हैं और मुझे खुद का सबसे बड़ा संस्करण बनने के लिए प्रेरित करते हैं।
  9. मेरा जीवन एक परी कथा है क्योंकि यह एक राजकुमारी मेरी खूबसूरत बेटी के चारों ओर घूमती है।
  10. मेरे जीवन की सभी समस्याओं का सिर्फ एक सरल समाधान है, मेरी बेटी से गले मिलना।
  11. किसी दिन जब मेरे जीवन के पैन ख़तम हो जाएंगे, मुझे पता है कि मेरी बेटी सबसे सुंदर अध्यायों में से एक होगी।
  12. उसकी मुस्कान मुझे मुस्कान देती है। उसकी हंसी मुझे हंसी देती है। उसका दिल शुद्ध और सच्चा है। इन सबसे ऊपर मुझे गर्व है कि वह मेरी बेटी है।

Also read this

Which engineering branches are the toughest?

Best Love Shayari in English 2024

15+ best 2 Line Love Shayari in English 2024

Attitude Shayari For Girls In Hindi

best shayari in hindi 

Leave a Comment

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial