50+ Sad Shayari in Hindi | सैड शायरी
Find here a collection of best Sad Shayari in Hindi with Images. I know that you have find a Sad Shayari in hindi with images for your lover, So we have collected for you best Sad Shayari on Love in Hindi language with imagess. Latest Sad shayari and also 2 line Sad Shayari in Hindi both of very demanded by our user. So We have posting New Sad Shayari collection in Hindi for Girlfriend and Boyfriend and you can share on Status for WhatsApp, Instagram and Facebook.
गुजरती बेक़रारी में न कम कर उम्र फिर सारी,
कि हम भूले से कर बैठे मोहब्बत एक बेदिल से।
वक्त नूर को बेनूर कर देता है,
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है,
कोन चाहता अपनी मोहब्बत से दूर रहना,
लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता है।
ख़ामोशी बेवजह नहीं है
कुछ दर्द सहा है किसी की लाज रखी है.
होले होले कोई याद आया करता है,
कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है,
उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं,
जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है।
मिटा दिया हर जगह से तेरा नाम मगर,
आज भी जिन्दा है तेरा वजूद अश्कों में मेरे।
हम जानते है आप जीते हो जमाने के लिए,
एक बार तो जीके देखो सिर्फ हमारे लिए,
इस नाचीज़ की दिल क्या चीज़ है,
हम तो जान भी देदेंगे आप को पाने के लिए।
जिस शहर में दिन रात बरसती रहें आँखें
उस शहर को बारिश की ज़रुरत नहीं होती.
तुझे मोहब्बत करना नही आता,
और मुझे मोहब्बत के सिवा कुछ नही आता,
जिंदगी जीने के दो ही तरीकें है,
एक तुझे नही आता, और दूसरा मुझे नही आता।
मत पूछो कि वो इंसान कितना संगदिल निकला,
जिसे गलती से खुशियों का मसीहा समझ बैठे।
यूँ सजा न दे मुझे बेकसूर हूँ मैं,
अपना ले मुझे गमों से चूर हूँ मैं,
तू छोड़ गई हो गया मैं पागल,
और लोग कहते है बड़ा मगरूर हूँ मैं।
तेरा मेरा दिल का रिश्ता बड़ा अजीब है,
मीलों की हैं दूरियां लेकिन फिर भी धड़कन करीब है।
चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे,
हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है,
अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में,
लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है।
हम उसके चेहरे को कभी कभी रुख से उतार देते है,
कभी कभी तो हम खुद को ही मार देते है।
न जाने क्यों ये लहरे समंदर से टकराती है,
और फिर समंदर में लौट जाती है,
कुछ समझ नही पाते की किनारों से वेबफाई करती है,
या समंदर से वफ़ा निभाती है।
माना की हम गलत थे जो तुझसे चाहत कर बैठे.
पर रोयेगा कभी तू भी ऐसी वफ़ा की तलाश में.
तुम मुझे जितनी इज़्ज़त दे सकते थे दे दी
अब तुम देखो मेरा सबर और मेरी ख़ामोशी
यादों में तेरी आहे भरता है कोई,
हर साँस के साथ तुझे याद करता है कोई,
मरना तो सभी को है वो एक हकीकत है,
लेकिन तेरी यादों में हर दिन मरता है कोई।
अब मोहब्बत नही रही इस जमाने में,
क्योंकि लोग अब मोहब्बत नही
मज़ाक किया करते है इस जमाने में।
बेशक जो जितना खामोश रहता है
वो अपनी इज़्ज़त उतनी ही महफूज़ रखता है.
कभी दूर तो कभी पास थे वो,
न जाने किस किस के करीब थे वो,
हमे तो उन पर खुद से भी ज्यादा भरोसा था,
लेकिन ठीक ही कहता था ये जमाना, वेबफा थे वो।
कुछ पता नही ये दिल सुधर गया,
या किसी की मोहब्बत में उजड़ गया।
खुदा कभी किसी पे फ़िदा न करे,
अगर करे भी तो कभी कयामत तक जुदा न करे।
हर घड़ी इस जिंदगी को आज़माया है हमने,
इस जिंदगी में सिर्फ गम पाया है हमने,
जिस ने हमारी कभी कदर ही न जानी,
उस वेबफा को इस दिल में बसाया है हमने।
मुझे भी याद रखना जब लिखो तारीख वफ़ा की
मैंने भी लुटाया है मोहब्बत मैं सकूँ अपना
मैंने जान बचा के रखी है अपनी जान के लिए,
इतना प्यार कैसे हो गया एक अनजान के लिए।
मुझे दिल से यूँ पुकारा न करो,
यूँ आँखों से हमे इशारा न करो,
दूर हूँ तुझसे मजबूरी है मेरी,
यूँ तन्हाइयों में मुझे तड़पाया न करो।
पल पल मरना पड़ता है साहब.
इश्क़ करना कोई मजाक नहीं.
कहाँ मिलता है अब कोई समझने वाला
जोभी मिलता है समझा के चला जाता है
ये सिलसिला उल्फत का चलता ही रह गया,
दिल चाह में दिलबर के मचलता ही रह गया,
कुछ देर को जल के शमां खामोश हो गई,
परवाना मगर सदियों तक जलता ही रह गया।
दुःख जीवन के उतार- चढ़ाव का एक अभिन्न अंग है। जिस तरह इंसान ख़ुशी, गुस्सा, गर्व आदि भावनाओं को महसूस करता है, उसी तरह हर कोई समय- समय पर दुःख महसूस करता है। दुःख कभी- कभी इंसान को मोटीवेट करने में मदद कर सकता है। हम लाए हैं आपके लिए 100+ sad quotes in hindi जनसे आपको मुश्किल दौर से गुज़रने में मदद मिल सकती है।
“Wo aaya aur mujhe mujhse hi nikal ke gaya, Ab lagta hai mujhe apne aap ke sath baithe Zamana hogya”
“
“Unse phir baat hui, Lekin baat me wo baat nahi lagi.”
“Apne aap se salah mashwara kar raha hoon, Ki zindagi se hisab kaise karun.”
“Kuch lamhe zindagi se udhaar liya tha, Aajkal sood chuka raha hoon.”
“Har kahani aur kisse ko likhte hai, Kuch padhne walon ke liye,To kuch padhane waale ke liye
“Mere kamre ke alawa bhi duniya hai, Wo parinda aaya aaj mujhe khidki par batlaane ko.”
“Bhulane mein toote na jaane kitne aaine, Wahi shisha, wahi chehra, wahi manzar.”
“Unhe dikhai naa diya pyaar hamara, Wo mujhe parakhane me lagi thi samajhne mein nahi.”
“Wo bahut chahte the hame, Jism par haan naa lagane diya to bhool gaye.”
“Jab tak paisa mere naseeb me tha, Wo mere bahut hi zyada kareeb tha.”
“Dard aur mohabbat jab tak hoti nahi tab tak samajh nahi aati.”
“Uska pata nahi lekin hum usko har roz yaad karte hai.”
“Main uske zyaada kareeb aake usse door ho gaya.”
“Kisi se nafrat karne ke liye, Kisi ko pyaar karna padta hai.”
Also read this
Which engineering branches are the toughest?
Best Love Shayari in English 2024
15+ best 2 Line Love Shayari in English 2024
Attitude Shayari For Girls In Hindi