आज के इस लेख में मेने बेवफा शायरी या बेवफाई शायरी आप लोगो के साथ साँझा की है। बेवफाई का मतलब तो आप सब जानते होंगे ऐसा तब होता है जब इंसान को किसी के प्यार में धोखा खाता है। ऐसा तो आजकल बहुत से लोगों के साथ होता है। उन्हें सच्चा प्यार नहीं मिल पता और प्यार के नाम पर सिर्फ उनको धोखा मिल जाता है।
इन शायरियो का इस्तेमाल करके अपने दिल के दर्द को किसी के साथ शेयर कर सकते है। और उनको अपनी भावनाओ को समझा सकते हो और बता सकते हो, अगर आपको किसी से प्यार हो जाये और वो आपको देखा दे तो दिल में केसा महसूस होता है। आप यहाँ पर दिए हुए इन सभी शायरों को अपना एक संदेश बना सकते हैं।
और अपनी भावनाओं और अपने दर्द को व्यक्त करने के लिए इसे अपने व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर डाल सकते हैं।
बेवफा शायरी हिंदी में पढ़े
तेरी बेवफाई ने हमारा ये हाल कर दिया है,
हम नहीं रोते लोग हमें देख कर रोते हैं !
प्यार से भरी कोई ग़ज़ल उसे पसंद नहीं,
बेवफाई के हर शेर पे वो दाद दिया करते हैं !
दिल भी गुस्ताख हो चला था बहुत,
शुक्र है की यार ही बेवफा निकला !
रोये कुछ इस तरह से मेरे जिस्म से लग के वो,
ऐसा लगा कि जैसे कभी बेवफा न थे वो !
कैसे गलत कह दूँ तेरी बेवफाई को,
यही तो है जिसने मुझे मशहूर किया है !
तुम्हारी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की,
में बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगा !
Sad Bewafa Shayari Hindi
यहाँ पर मेने बहुत सी बेवफा शायरी इन हिंदी आपके गर्लफ्रैंड, बॉयफ्रेंड, दोस्त,पति और पत्नी के लिए फोटो के साथ दी है आप उनको ले सकते है।
आपको कोई पैसे नहीं देने है इन फोटो को डाउनलोड करने के लिए, आपको राइट क्लिक करने इन फोटो को आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
एक बेवफा को हमने दिल में जगह दी थी,
ख़्वाबों की दुनिया अपनी उससे ही सजा दी थी।
वो बेवफा है तो क्या हुआ उसे बेवफा ही रहने दो,
हमने तो सच्ची मोहब्बत की थी हमे उनकी मोहब्बत का सताया ही रहने दो।
वैसे तो इश्क़ उन्हें भी हो जाता मगर,
दौलत की आंधी चली तो ये मोहब्बत भी इकतरफ़ा हो गयी।
तेरी बेवफाई ने मेरा ये हाल कर दिया है,
मैं नहीं रोती, लोग मुझे देख कर रोते है।
क्यों इस तरह से मुझे अकेला छोड़ दिया
इतनी बुरी तरह मेरा दिल तोड़ दिया।
दिल तोड़ देती हैं यह खूबसूरती की परियां,
इसलिए जरुरी है बना कर रखें इनसे दूरियां।
याद वही आते हैं जो अक्सर दर्द देते हैं,
बनाकर अपना सफर में, अकेला छोड़ देते हैं।
एक बेवफा से मैंने प्यार क्या,
दिल देकर उस पर एतेबार क्या,
हमने तो समझ था उसे हम दर्द अपना,
मगर बनकर बेदर्द उसने, दिल पर मेरा वॉर किया।
जिनकी चैन से गुजरतीं हो रातें
वो हमसे बात क्या करेंगे
जिनके हो हजारो चाहने वाले
वो भला हमें याद क्या करेंगे
चले जाने दो बेवफा को किसी और की बाहों में,
जो मेरा ना हो सका वो किसी और का क्या होगा।
बेवफा वक़्त था, तुम थे, या मेरा मुकद्दर,
बात इतनी ही है कि अंजाम जुदाई निकला।
एक अजीब सा मंजर नज़र आता है,
हर एक आंसू समंदर नज़र आता हैं,
कहाँ रखूं मैं शीशे सा दिल अपना,
हर किसी के हाथ मैं पत्थर नज़र आता हैं।
2 line sad shayari– हम आपके लिए लेकर आये है 2 line sad shayari | अपने दर्द को 2 लाइनों के द्वारा आपके सामने ज़ाहिर करते है उम्मीद करते है आपको 2 line sad shayari पढ़कर अच्छा लगेगा | आइये 2 line sad shayari आपके सामने
2 line sad shayari
टूट तो हम तब जाते है ,
जब हमारे दर्द की खबर गैरों से ली जाती है
बे-फिजूली की जिंदगी का सिल-सिला ख़त्म
जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम
तेरे बाद किसी को प्यार से ना देखा हमने
हमें इश्क का शौक है आवारगी का नही
काश उनको कभी फुर्सत में ये ख़याल आए
कि कोई याद करता है उन्हें जिंदगी समझकर
कोशिश तो बहुत की मगर उनका साथ न मिला,
यादो में बनाना चाहता था जिनके लिए एक किला
दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको
हम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते हैं
दर्द ने दिल से बात करके कहा,
जा बेमौत मर अब वो तेरा न रहा
कुछ बेगाने है इसलिए चुप हैं
कुछ चुप है इसलिए बेगाने है
नाकामयाब मोहब्बत ही सच्ची होती है
मयाब होने के बाद मोहब्बत नहीं बचती
ऐसा नही की आपकी याद आती नही
ख़ता सिर्फ़ इतनी है के हम बताते नही
बेशक नजरों से दूर हो
पर तुम मेरे सबसे करीब हो
हर रोज़ करते है तुम्हारे लौट आने की तमन्ना
इसलिए दिन रात रहने लगे अब चौकन्ना
वफ़ा करके भी कुछ हासिल न हुआ,
फिर भी दिल देता है उनको हज़ारो दुआ
उन्हें क्या पता जो कहते है हर वक़्त रोया ना करो
मैं कैसे समझाऊं कुछ दर्द सहने के काबिल नही होते
ये प्यार का भी अलग दस्तूर है साहब
एक तर्फे से शुरू हो के बेवफाई पर खत्म होता है
अक्सर दिखावे का प्यार ही शोर करता है
सच्ची मोहब्बत तो इशारों में ही सिमट जाती है
वफ़ा करके भी कुछ हासिल न हुआ
फिर भी दिल देता है उनको हज़ारो दुआ
कभी-कभी जिंदगी इस कदर तनहा कर देती है
फिर जिन्दगी से प्यारी मौत लगने लगती है
फुर्सत थी उनकी बातों में,
मेरा तो उनके बिना बिताए हर लम्हे की तड़प थी
2 line sad shayari hindi
ज़ालिम हो चूका है युग,
न फ़िक्र किसी है अपनों की
कलयुग पापी ज़माने में,
कतल हो रही हर सपनों की
अपने क़दमों के निशान मेरे रास्ते से हटा दो
कहीं ये ना हो कि मैं चलते चलते तेरे पास आ जाऊं
वक़्त के एक दौर में इतना भूखा था मैं
कुछ न मिला तो धोखा ही खा गया
इकरार करनी है वो दिल दे अरमाँ,
दिल का यूँ उलझे रहना अब सहा नहीं जाता
आपके ज़िक्र के बिना कैसे अपनी पूरी कहानी लिखूँ
बताइये आपको वफ़ा लिखूँ या अपनी जिन्दगानी लिखूँ
हम उस तकदीर के सबसे पसंदीदा खिलौना हैं
वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए
दिल की तमन्ना इतनी है कुछ ऐसा मेरा नसीब हो
मैं जहाँ जिस हाल में रहुँ बस तू ही तू मेरे करीब हो
ये प्यार का भी अलग दस्तूर है शाहब ,
एक तर्फे से शुरू हो के बेवफाई पर खत्म होती है
कभी फुरसत मिले तो देख लेना एक बार
किसी नज़र को तेरा इंतजार आज भी है
लोग कहते है की बिना मेहनत कुछ पा नही सकते
ना जाने ये गम पाने के लिये कौन सी महेनत कर ली हमने
तुमने समझा ही नहीं और ना समझना चाहा,
हम चाहते ही क्या थे तुमसे “तुम्हारे सिवा”।
इश्क अधुरा हो तो ही बयाँ होता है, “साहब”,
मुक्कमल मोहब्बत के, शायर सुने नहीं मैंने।
कहता था तू ना मिला मुझे तो मैं मर जाऊंगा,
वो आज भी जिंदा है यही बात किसी और से कहने के लिए।
अब न खोलो मेरे घर के उदास दरवाज़े,
हवा का शोर मेरी उलझनें बढ़ा देता है।
आदत मेरी अंधेरों से डरने की डाल कर,
एक शख्स मेरी ज़िन्दगी को रात कर गया।
वास्ता नहीं रखना तो नजर क्यों रखते हो
किस हाल में हूँ जिंदा,
ये खबर क्यों रखते हो।
zindagi sad shayari 2 line
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते,
पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ।
बे-वक्त, बे-वजह सी बेरुखी तेरी,
फिर भी बे-इंतहा चाहने की बेबसी मेरी।
महफिल लगी थी बद-दुआओं की, हमने भी दिल से कहा,
उसे इश्क़ हो, उसे इश्क़ हो, उसे इश्क़ हो।
क्या बात है, बड़े चुपचाप से बैठे हो,
कोई बात दिल पे लगी है या दिल कही लगा बैठे हो।
अब तो कुछ भी याद नहीं है
हम ने तुम को चाहा होगा
तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे,
उतनी ही तकलीफ देते हैं जितनी बर्दास्त कर सकूँ।
मुझे छोड़कर वो खुश है तो शिकायत कैसी?
अब मैं उन्हें खुश भी ना देखूं तो मोहब्बत कैसी?
ऐ मोहब्बत तू शर्म से डूब मर,
तू एक शख्स को मेरा ना कर सकी।
सुपुर्द कर के उसे चाँदनी के हाथों में
मैं अपने घर के अँधेरों को लौट आऊँगी
खामोशियां बोल देती है जिनकी बाते नहीं होती,
इश्क वो भी करते हैं जिनकी मुलाकाते नहीं होती।
ये शुक्र है कि मेरे पास तेरा ग़म तो रहा,
वगर्ना ज़िंदगी भर को रुला दिया होता।
मेरी मुस्कराहट को हकीकत ना समझ ऐ दोस्त,
दिल में झांक कर देख कितने उदास हैं हम।
अगर नींद आ जाये तो सो भी लिया करो,
यूँ रातों को जागने से मोहब्बत लौटा नहीं करती।
कोई ख़ुद-कुशी की तरफ़ चल दिया,
उदासी की मेहनत ठिकाने लगी।
अब तक ना समझ पाया कि उसकी हसरत क्या थी?
जब दूर ही जाना था तो पास आने की जरुरत क्या थी।
मुझसे खुशनसीब हैं मेरे लिखे ये लफ्ज,
जिनको कुछ देर तक पढ़ेगी निगाहे तेरी।
वैसे तो सभी ने मुझे बदनाम किया है,
तू भी कोई इल्ज़ाम लगाने के लिए आ।
वो तेरे खत, तेरी तस्वीर और सूखे फूल,
उदास करती हैं मुझ को निशानियाँ तेरी।
zindagi sad shayari 2 line hindi
तुझे जब देखता हूँ तो खुद अपनी याद आती है,
मेरा अंदाज़ हँसने का कभी तेरे ही जैसा था।
रोज़ पिलाता हूँ एक ज़हर का प्याला उसे,
एक दर्द जो दिल में है मरता ही नहीं है।
हर वक्त मिलती रहती है, मुझे अनजानी सी सजा,
मैं कैसे पूछूं तकदीर से कि, मेरा कसूर क्या है?
उजड़ जाते हैं सर से पाँव तक वो लोग जो,
किसी बेपरवाह से बेपनाह मोहब्बत करते हैं।
ना प्यार कम हुआ, ना प्यार का एहसास।
पर अब उसके बिना……..
जिंदगी गुजारने की कोशिश कर रहे हैं।
मिजाज को बस तल्खियाँ ही रास आईं,
हम ने कई बार मुस्कुरा कर देख लिया।
रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की,
ये तेरी आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी।
नसीहत अच्छी देती है दुनिया,
अगर दर्द किसी ग़ैर का हो।
मुझे इश्क के लिए तेरी जरुरत नहीं।
कुछ यादें और कुछ तस्वीरे छुपा रखी है दिल में।
जिसके नसीब मे हों ज़माने की ठोकरें,
उस बदनसीब से ना सहारों की बात कर।
जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तङपाते है अक्सर सीने से लगाने वाले।
ये मेरी “महोब्बत” और उसकी “नफरत” का मामला है,
ऐ मेरे नसीब तू बीच में दखल-अंदाज़ी मत कर।
हमने तुम्हें उस दिन से और भी ज़्यादा चाहा है,
जबसे मालूम हुआ तुम हमारे होना नही चाहते।
चलो अब जाने भी दो, क्या करोगे दास्ताँ सुनकर,
ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगा नहीं।
ऐ दिल…. थोड़ा इंतजार कर
उसे भी पता चल जायेगा,
उसने क्या खोया है ?
वही कारवाँ वही रास्ते वही ज़िंदगी वही मरहले,
मगर अपने अपने मक़ाम पर कभी तुम नहीं कभी हम नहीं।
वह मेरा सब कुछ है पर मुक़द्दर नहीं,
काश वो मेरा कुछ न होता पर मुक़द्दर होता।
very sad 2 line shayari hindi
बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे,
इक शहर अब इनका भी होना चाहिए।
मैं क्यों कुछ सोच कर दिल छोटा करू,
वो उतनी ही कर सकी वफा, जितनी उसकी औकात थी।
तू बदनाम ना हो इसीलिए जी रहा हूँ मैं,
वरना मरने का इरादा तो रोज होता है।
न जाने किस लिए उम्मीद-वार बैठा हूँ,
इक ऐसी राह पे जो तेरी रहगुज़र भी नहीं।
ना जाने किस बात पे वो नाराज हैं हमसे,
ख्वाबों मे भी मिलता हूँ तो बात नही करती।
इंसान की ख़ामोशी ही काफ़ी है,
ये बताने के लिये की वो अंदर से टूट चूका है।
एक बात सिखाई है तजुर्वे ने हमें,
एक नया दर्द ही पुराने दर्द की दवा है।
हम ग़म-ज़दा हैं लाएँ कहाँ से ख़ुशी के गीत,
देंगे वही जो पाएँगे इस ज़िंदगी से हम।
यह कह कर मेरा दुश्मन मुझे हँसता छोड़ गया,
कि तेरे अपने ही बहुत हैं तुझे रुलाने के लिए।
उस ने पूछा था क्या हाल है,
और मैं सोचता रह गया।
कर दिया आजाद उनको
जो दिल में हमारे रहकर,
ख्वाब किसी और के देखते थे।
सुनो.. कोई टूट रहा है तुम्हे एहसास दिलाते- दिलाते,
सीख भी जाओ किसी की चाहत की कदर करना।
एक ये ख्वाहिश के कोई ज़ख्म न देखे दिल का,
एक ये हसरत कि कोई देखने वाला तो होता।
अगर मोहब्बत की हद नहीं कोई,
तो दर्द का हिसाब क्यूँ रखूं।
रख लो दिल में संभाल कर थोड़ी सी यादें हमारी,
रह जाओगे जब तन्हा तब बहुत काम आएंगे हम।
दीवारों से मिल कर रोना अच्छा लगता है,
हम भी पागल हो जाएँगे ऐसा लगता है।
मुद्दत हुई है बिछड़े हुए अपने-आप से,
देखा जो आज तुमको तो हम याद आ गए।
मेरी हर आह को वाह मिली है यहाँ,
कौन कहता है कि दर्द बिकता नहीं है।
new year sad shayari 2 line
किसी का दिल इतना भी मत दुखाओ कि…
वो खुदा के सामने तुम्हारा नाम लेकर रो पड़े
कितनी मोहब्बत से तुम्हे चाहा था
और किस अकीदत से हार मांनी है
अंधेरे मांगने आए थे रोशनी की भीख
हम अपना घर ना जलाते तो और क्या करते
चेहरे अजनबी हो जाये तो कोई बात नही !
रवैये अजनबी हो जाये तो बडा दर्द होता है
लोग मुन्तज़िर ही रहे कि हमें टूटा हुआ देखें,
और हम थे कि दर्द सहते-सहते पत्थर के हो गए।
हम को न मिल सका तो फ़क़त इक सुकून-ए-दिल
ऐ ज़िंदगी वगरना ज़माने में क्या न था
चाहा था मुक्कमल हो मेरे गम की कहानी,
मैं लिख ना सका कुछ भी तेरे नाम से आगे।
कर रहा था ग़म-ए-जहाँ का हिसाब,
आज तुम याद बे-हिसाब आए।
आती है जब याद तेरी तो
तेरी यादों में हम खो जाते है
खेलने दो उन्हें जब तक जी ना भर जाये
मोहब्बत चार दिन की थी,
तो शौक कितने दिन का होगा।
कभी ख़ुद पे कभी हालात पे रोना आया
बात निकली तो हर इक बात पे रोना आया
इश्क़ में कौन बता सकता है,
किस ने किस से सच बोला है।
किसी के तुम हो किसी का ख़ुदा है दुनिया में,
मेरे नसीब में तुम भी नहीं, ख़ुदा भी नहीं।
यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझको,
खुशी हैं कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे।
जिससे लड़ता हूँ मै अब उस को मना लेता हूँ,
खूब बदली है तेरे बाद अपनी आदत मैंने।
हम तो समझे थे कि हम भूल गए हैं उन को
क्या हुआ आज ये किस बात पे रोना आया
सोचता रहा ये रातभर करवट बदल बदल कर,
जानें वो क्यों बदल गया, मुझको इतना बदल कर।
तुम्हारे बाद न तकमील हो सकी अपनी,
तुम्हारे बाद अधूरे तमाम ख्वाब लगे।
2 line sad love shayari
खामोशियाँ कर देतीं बयान तो अलग बात है,
कुछ दर्द हैं जो लफ़्ज़ों में उतारे नहीं जाते।
हालात कह रहे है अब वो याद नही करेंगे
ओर उम्मीद कह रही है थोड़ा और इंतजार कर।
किससे पैमाने वफ़ा बाँध रही है बुलबुल,
कल न पहचान सकेगी गुल-ए-तर की सूरत।
दर्द बनकर समा गया कोई
दिल में काँटे चुभा गया कोई
बुरा तो तब लगता है, जब हम एक ही इंसान से,
बात करना चाहते हो और वो हमे इग्नोर करता है।
कब दर्द बदलते हैं कब हाल बदलता है
हर साल बदलने से बस साल बदलता है
मौसम भी इशारा करके बदलता है
लेकिन तुम अचानक बदले हो हमें यक़ीन नहीं आता
नाराजगी चाहे कितनी भी क्यों ना हो,
पर तुझे छोड़ देने का ख्याल हम आज भी नहीं रखते
जान गया वो हमें दर्द में भी मुस्कुराने की आदत है,
इसलिए वो रोज़ नया दुःख देता है मेरी ख़ुशी के लिए।
दर्द हल्का है साँस भारी है
जिए जाने का कैसा रस्म जारी है
फिर ऐसा हुआ कि सब्र की उंगली पकड़कर हम
इतना चले की रास्ते हैरान रह गए
हवा से लिपटी हुयी सिसकियों से लगता है,
मेरी कहानी फिर किसी आशिक ने दोहराई है।
कौन कहता है नफ़रतों मैं दर्द होता है
कुछ मोहब्बत बड़ी कमाल की होती है
नफरत करोगे तो भी आउंगा तेरे पास
देख तेरे बगैर रहने की आदत नहीं मुझे
तुमको देखूं तो मुझे प्यार बहोत आता है
ज़िंदगी इतनी हसीन पहले तो नही लगती थी
रात फिर आएगी फिर जेहन के दरवाज़े पर
कोई मेंहदी में रंगे हाथ से दस्तक देगा
मरता नहीं कोई किसी के बगैर ये हकीकत है
लेकिन सिर्फ सांस लेने को जीना तो नहीं कहते
दर्द महसूस भी होता है, दिल आज भी तड़पता है
तेरी एक झलक के लिए दिल आज भी तरसता है
good night sad shayari 2 line
कौन तोलेगा हीरों में अब तुम्हारे आंसू फ़राज़,
वो जो एक दर्द का ताजिर था दुकां छोड़ गया।
जितना बदल सकते थे बदल लिया खुद को..!
अब जिसको शिकायत हो वो अपना रास्ता बदल ले
कितने अजीब है जमाने के लोग
खिलौना छोड़ कर जज्बातों से खेलते है
अब मेरे हाल चाल नहीं पूछते हो तो क्या हुआ
कल एक एक से पूछोगे की उसे हुआ क्या था
बदल जाते है वह लोग वक़्त की तरह,
जिन्हें हद से ज्यादा वक़्त दिया जाए
दिल टूटा है संभलने मे कुछ, वक़्त तो लगेगा साहब,
हर चीज इश्क़ तो नहीं, की एक पल में हो जाए।
मेरी कोशिश हमेशा से ही नाकाम रही
पहले तुझे पाने की अब तुझे भुलाने की
कुछ तन्हाईयां बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द आवाज़ छीन लिया करते हैं
ना चाहते हुए भी छोड़ना पड़ता है साथ कभी कभी,
कुछ मजबूरियां मुहब्बत से भी ज्यादा गहरी होती है
सोचा न था वो शख्स भी इतना जल्दी साथ छोड़ जाएगा
जो मुझे उदास देखकर कहता था.. मैं हूँ ना।
ना तो अनपढ़ रहे न ही काबिल हुऐ हम
खामखा ऐ इश्क तेरे स्कूल में दाखिल हुए हम
तुझे शिकायत है की मुझे बदल दिया वक़्त ने
कभी खुद से भी सवाल कर क्या तू वही है
बड़ी हसरत थी कोई हम्हे टूट कर चाहे
लेकिन हम ही टूट गए किसी को चाहते चाहते
आज क्यों तकलीफ होती है तुम्हें बेरुखी की
तुम्ही ने तो सिखाया है कैसे दिल जलाते हैं
अगर मोहब्बत की हद नहीं कोई,
तो दर्द का हिसाब क्यूँ रखूं।
मेरे साथ चलना है तो दर्द सहने के आदी बन जाओ
मेरा मसला है काँटों से खेलना और तुम फूल जैसी हो
एक बात सिखाई है. तजुर्वे ने हमें,
एक नया दर्द ही पुराने दर्द की दवा है।
Also read this
Which engineering branches are the toughest?
Best Love Shayari in English 2024
15+ best 2 Line Love Shayari in English 2024
Attitude Shayari For Girls In Hindi